पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर डाक्टर दलजीत सिंह अजनोहा को विशेष सम्मान
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर डाॅ. दलजीत सिंह अजनोहा ने पत्रकारिता में पीएचडी कर समाज में एक मिसाल कायम की है। उनकी इस महान उपलब्धि को देखते हुए गांव भुंगरनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया।
इस खास मौके पर राष्ट्रपति मसुता जी डाॅ. उन्होंने दलजीत सिंह की काबिलियत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नये युग की शुरुआत है. जगतार सिंह भुंगरनी, पत्रकार बलबीर सिंह फुगलाना, डाॅ. ए एस बलगीर और प्रिंसिपल नरिंदर सिंह ने भी उनकी उपलब्धि की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान उन्हें विशेष मेडल और शॉल देकर सम्मानित किया गया. सभी हस्तियों ने कहा कि डाॅ. दलजीत सिंह अजनोहा की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज की चौथी शक्ति है, इस विधा में उच्च शिक्षा प्राप्त करना समाज के कल्याण के लिए एक बड़ा कदम है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पत्रकारगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में डाॅ. दलजीत सिंह अजनोहा ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे समाज की सफलता है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें