Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

गांव बाड़ियां कलां में स्वर्गीय माता सुरजीत कौर सहोता को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया

 *गांव  बाड़ियां कलां में 

स्वर्गीय माता सुरजीत कौर सहोता को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया 

*इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की 

*इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि दलजीत सिंह सहोता को राजनीतिक क्षेत्र में इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी माता का अहम योगदान रहा है।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा


 होशियारपुर जिले के गांव बाडियां कलां में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यू के  यूरोप के संयोजक दलजीत सिंह सहोता की स्वर्गीय माता बीबी सुरजीत कौर सहोता की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। उनकी ओर से गुरुद्वारा अंब साहिब में सुखमनी साहिब पाठ के भोग के बाद भाई भूपिंदर सिंह कीर्तनी जत्था दरबार साहिब श्री अमृतसर द्वारा गुरबानी कीर्तन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे डॉ. सांसद राज कुमार और अन्य वक्ताओं ने माता सुरजीत कौर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि माताएं हमारे जीवन में महान योगदान देती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से ही आज सहोता परिवार देश-विदेश में खूब नाम कमा रहा है। उन्होंने कहा कि दलजीत सिंह सहोता को राजनीतिक क्षेत्र में इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी माता का अहम योगदान रहा है। अंत में दलजीत सिंह सहोता ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संत प्रीतम सिंह, संत अजमेर सिंह, हरजिंदर सिंह सहोता, हरदीप सिंह सहोता, राज कौर, जसविंदर कौर अमेरिका, केवल सिंह ढिल्लों, गुरवीर सिंह अटवाल, महिंदर सिंह कंग, पवन आदिया, गुरपाल सिंह इंग्लैंड, हरभजन सिंह गिल, डा. जवंत सिंह बैंस, हरविंदर सिंह, अवतार सिंह मान, जगदेव सिंह अटवाल, भजन सिंह संघा, रछपाल सिंह पाल जालंधर, कुकू गिल, गुरनेक सिंह सहोता अमेरिका, अमरजीत सिंह चौहान, कुलवंत सिंह संघा इंग्लैंड, नरिंदर सिंह अमेरिका, कमलजीत सिंह हेयर, प्रो. हरबंस सिंह बलीना, प्रो. अपिंदर सिंह माहिलपुरी, परगट सिंह धुन्ना चेयरमैन पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज, राजविंदर सिंह स्विटजरलैंड, सेवक सिंह जौहल, हरबंस सिंह एसडीएम, मेजर बख्तावर सिंह, अवतार सिंह कनाडा, अवतार सिंह कंग इंग्लैंड, दिलबाग सिंह इंग्लैंड, धर्मदेव इंग्लैंड, तरलोतन सिंह, इंद्रवीर सिंह, कुलवीर सिंह, दविंदर सिंह बैंस, परमजीत सिंह पम्मा, तलविंदर हीर, सरपंच ठेकेदार हरदीप सिंह, एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल। एसएचओ बलविंदर सिंह और राज्य के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गांव  बाड़ियां कलां में   स्वर्गीय माता सुरजीत कौर सहोता को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया
  • Title : गांव बाड़ियां कलां में स्वर्गीय माता सुरजीत कौर सहोता को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 26, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top