Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार की बड़ी नाकामी, करोड़ों की लगत से बना मकसूदां स्थित सरकारी स्कूल पड़ा बंद : खन्ना

 शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार की बड़ी नाकामी, करोड़ों की लगत से बना मकसूदां स्थित सरकारी स्कूल पड़ा बंद : खन्ना

मामले का खन्ना ने लिया कड़ा संज्ञान, प्रदेश मानवाधिकार आयोग में उठाया मुद्दा

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 

 जालंधर के मकसूदां बाईपास के पास शहीद भगत सिंह स्मार्ट स्कूल पंजाब सरकार की नाकामी के कारण बंद पड़ा है। इस सम्बन्धी प्रकाशित समाचारों के चलते मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने इसे बच्चों के शिक्षा के अधिकार का घोर हनन करार दिया है । खन्ना ने उक्त मुद्दे कोप्रदेश मानवाधिकार के समक्ष उठाया है।

खन्ना ने कहा की पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार प्रदेश के लोगों को बड़े बड़े वादों के साथ भ्रमित कर रही है परन्तु पंजाब सरकार की नाकामियों का असर जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। खन्ना ने कहा कि उक्त मामला पंजाब सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी नाकामी को बयान कर रहा है जो कि पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों के जीवन के साथ सरासर खिलवाड़ है। खन्ना ने आयोग से मांग की कि प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तालाब की जाये कि करोड़ों की लागत से बना उक्त स्कूल बंद क्यों पड़ा है। खन्ना ने कहा कि इस स्कूल को जल्द शुरू करवाने के प्रदेश सरकार को निर्देश दिए जाएं। खन्ना ने अपने पत्र में आयोग से यह भी मांग की है कि प्रदेश सरकार से यह भी रिपोर्ट तलब की जाये कि क्या पंजाब में कोई और स्कूल बंद पड़ा है। अगर हां तो इसे जल्द शुरू करवाने के पंजाब सरकार को निर्देश दिए जाये और सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों सम्बन्धी रिपोर्ट मांगते हुए इन्हे जल्द भरने के निर्देश जारी किये जाएं।

शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार की बड़ी नाकामी, करोड़ों की लगत से बना मकसूदां स्थित सरकारी स्कूल पड़ा बंद : खन्ना
  • Title : शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार की बड़ी नाकामी, करोड़ों की लगत से बना मकसूदां स्थित सरकारी स्कूल पड़ा बंद : खन्ना
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top