Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

लंबे समय के बाद बरनाला के लोग देखेंगे एक बड़ी सर्कस

 लंबे समय के बाद बरनाला के लोग देखेंगे एक बड़ी सर्कस

Barnala Feb 16, 2025 

 # Barnala news, #hindi news, #royal circus Barnala

लोगों को उत्साहित कर रही है शहर में रॉयल सर्कस



केशव वरदान पुंज 

लंबे अरसे के बाद बरनाला में रॉयल सर्कस लगने जा रही है। अगर सर्कस की बात की जाए तो आजकल की जनरेशन को सर्कस देखे हुए अरसा हो चुका है हो सकता है जो 10 और 12 आयु के बच्चे हैं उन्होंने सर्कस का सिर्फ नाम ही सुना हो देखी ही ना हो। पत्रकारों से वार्ता लाभ करते हुए रॉयल सर्कस के मुखी संतोष नायर ने बताया कि उनकी सर्कस कोई आम सर्कस नहीं है यह सर्कस पहले भी लोग अक्षय कुमार और परेश रावल की फिर हेरा फेरी मूवी में देख चुके हैं।

श्री संतोष नायर ने कहा कि सर्कस में हैरतअंगेज करतब अथवा बच्चों को हंसाने के लिए भिन प्रकार के कलाकार तमाशा करके ध्यान आकर्षित करेंगे। नायर ने कहां कि बेशक आजकल  यूट्यूब और सिनेमाघर के माध्यम से लोग काफी कुछ देख लेते हैं परंतु जब भी किसी शहर में सर्कस लगती है तो दूर-दूर से लोग सर्कस का मजा लेने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा के 16 फरवरी से शुरू होकर तकरीबन एक महीने तक सर्कस बरनाला शहर में रहेगी। श्री नायर ने कहा कि चाहे सरकार ने जानवरों का शो दिखाने पर पाबंदी लगा दी है फिर भी हमारे कलाकार अपनी कला से लोगो का मनोरंजन करेंगे। सर्कस में डायनासोर शो, गोरिला शो, मौत का कुआ, और जोकर शो है जो बच्चों को बहुत पसंद आयेगे। बरनाला और उसके आस पास के लोगों का सर्कस देखने आने के लिए वह, उनके कलाकार और मैनेजमेंट दिल की गहराइयों से  उनका इंतजार करेंगे।  आप और अपने बच्चों को सर्कस देखने जरूर लाएं ।

लंबे समय के बाद बरनाला के लोग देखेंगे एक बड़ी सर्कस
  • Title : लंबे समय के बाद बरनाला के लोग देखेंगे एक बड़ी सर्कस
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 16, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top