कैग रिपोर्ट से दिल्ली में खुलेगी आम आदमी पार्टी के घोटालों की पोल : खन्ना
कहा, आप सरकार ने अपने कार्यकाल में आबकारी नीति की उड़ाई खुलकर धज्जीआं
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा की सरकार स्थापित होने से पहले यह घोषणा की थी कि यदि दिल्ली में भाजपा सरकार बनी तो सबसे पहले कैग रिपोर्ट को ही उठाया जायेगा। खन्ना ने कहा कि अपनी घोषणा अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की सरकार बनने पर सबसे पहले कैग रिपोर्ट जो कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दबाकर रखी थी, को पहले दिन ही विधान सभा में उठाकर दिल्ली की जनता को इन्साफ देने के लिए कदम उठाया है।
खन्ना ने कैग रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैग रिपोर्ट भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा तैयार की जाती है। यह रिपोर्ट सरकारी खर्चों और वित्तीय प्रबंधन का ऑडिट करके संसद और विधानसभाओं में प्रस्तुत की जाती है जिसके द्वारा आप सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में आबकारी नीति की जो खुलकर धज्जीआं उड़ाई गयी हैं, उनका लेखा जोखा है। खन्ना ने कहा कि कैग रिपोर्ट अनुसार आप सरकार द्वारा दिल्ली की आबकारी नीति में दिल्ली की जनता को 2002.6 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया जिसका फायदा आप ने अपने चहेतों को दिया। आबकारी लाइसेंस जारी करने में भी नियमों का उलंघन किया गया। होलसेल का मार्जिन 5 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया और शराब को चेक करने के लिए भी कोई लैब नहीं स्थापित की। शराब के ठेके स्थापित करने के लिए भी इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि ठेका धार्मिक स्थानया स्कूल के पास है। आम आदमी पार्टी ने अपने चहेतों को खुश करने के लिए ठेकों की संख्या में रेकॉर्डतोड़ इजाफा किया। आप सरकार ने आबकारी नीति को एक ही संचालक तक सीमित कर अपने चहेतों को लाभ दिलवाया। आबकारी नीति बनाने की कानूनी विधि को भी छिक्के पर टांगकर आप ने जनता को भारी चूना लगाया। शराब की गैरकानूनी दुकाने खोली गयी। आबकारी नीति का उलंघन करने वालों के विरुद्ध भी आप ने कोई एक्शन नहीं लिया। खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा कैग रिपोर्ट पुटअप करने से जनता को लूटने वाले दोषियों का पर्दाफाश होगा और दिल्ली की जनता को इंसाफ मिल सकेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें