Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

बाबा जी दो गुता वाले के जन्मदिवस को समर्पित धार्मिक मेले का आयोजन

 बाबा जी दो गुता वाले के जन्मदिवस को समर्पित धार्मिक मेले का आयोजन

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

डेरा बाबा दो गुता वाले बैकुंठ धाम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र व देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के सहयोग से मुख्य सेवादार बाबा बाल कृष्ण आनंद के नेतृत्व में गांव भूलेवाल गुजरां में बाबा जी दो गुता वाले के जन्मदिवस को समर्पित धार्मिक मेला लगाया गया। . इस अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरप्रीत माहिलपुरी, कमल खान, संदीप राणा, प्रताप राणा, देव हरियाणवी, भोटू शाह, मकबूल, हरदीप बल, बलराज बिलगा ने अपने धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जे.डी. अस्पताल माहिलपुर द्वारा 11वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जस्सी मुगवालिया और बासदेव प्रीतम ने मंच सचिव की भूमिका निभाई। इस अवसर पर बाबा बाल कृष्ण आनंद द्वारा 3 फरवरी को बाबा दो गुटन वाले की पुण्यतिथि पर संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा जी की याद में युवक-युवतियों के बीच कुश्ती मुकाबले आयोजित किए गए। जिसमें जसपूरन सिंह ने दूसरी बार रुस्तमे हिंद का खिताब जीता। इस अवसर पर हरजीत सिंह बिलन रुस्तमे हिंद रायपुर डब्बा, मनदीप सिंह डीएसपी नंगल, सुरिंदरपाल सिंह लिद्दर, किसान नेता तलविंदर सिंह हीर नंगल खिलाड़ी किसान नेता, प्रोफेसर प्रभजोत सिंह घग्गा, संदीप सिंह, मलकीत सिंह हीर, हरजिंदर सिंह, सुनत शर्मा, मदन लाल, जशन, इकबाल सिंह, बलजिंदर कुमार, परमजीत वालिया, गुरविंदर कैंडोवाल, कुलदीप सिंह सिद्धू सरपंच शेरपुर, कुलविंदर सिंह बिट्टू, संदीप सिंह, अजीत सिंह, वासदेव गौतम, मक्खन सिंह कोठी किसान नेता, दविंदर सिंह बाहोवाल, संजीव, दीपा आदि  उपस्थित थे।

बाबा जी दो गुता वाले के जन्मदिवस को समर्पित धार्मिक मेले का आयोजन
  • Title : बाबा जी दो गुता वाले के जन्मदिवस को समर्पित धार्मिक मेले का आयोजन
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 04, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top