युवा खेल भलाई बोर्ड में की गई कोचों की नियुकित - वालिया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
युवा खेल भलाई बोर्ड की ओर से फाइटर स्पोर्ट्स जोन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा खेल भलाई बोर्ड में सुखदीप सिंह बाजवा, अवधेश कुमार और सूरज कुमार को वुशू कोच नियुकित किया। युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया और इंवेट मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य संतोख सिंह बंसरा ने नए नियुक्त कोचों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और शुभकामनाऐं दीं। अध्यक्ष राजीव वालिया ने नियुक्त हुऐ नए कोचों को कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी लगन एंवम ईमानदारी से निभाएं और खिलाड़ियों को अच्छी सिखलाई दें ताकि वह अच्छा खिलाड़ी बन सके और खेलों में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि युवा खेल भलाई बोर्ड की ओर से हर सप्ताह अलग अलग खेलों से जुड़ें इंवेट करवाऐ जाए गए ताकि बच्चे बढ़ चढ़ कर अपनी खेलों में रुचि दिखा सकें। इस अवसर पर जसपाल सिंह, बलविंदर सिंह, रमन कुमार, प्रदीप बजाज, प्रथम प्रीत सिंह, बंरिदर बरिड आदि शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें