Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

गरीब दा मुंह गुरु की गोलक संस्था रजि. अजनोहा निरंतर कर रही है दानदाताओं का सम्मान/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

 गरीब  दा मुंह गुरु की गोलक संस्था रजि. अजनोहा निरंतर कर रही है दानदाताओं का सम्मान/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा


 जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा की प्रमुख संस्था गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक संस्था रजिस्टर्ड अजनोहा इन महापुरुषों के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जन कल्याण के कार्य कर रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा ने बताया कि  साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी की असीम कृपा से संस्था द्वारा स्थानीय निवासियों और  प्रवासी भारतीयों के सहयोग से गांव नरूढ़ में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी और लैबोरेटरी चलाई जा रही है। मरीज दूर-दूर से दवा लेने आ रहे हैं।  श्री गुरु नानक देव जी महाराज बीमारों पर अपनी दया दिखाते हैं और उन्हें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं। संगठन उन दानदाताओं को भी लगातार सम्मानित कर रहा है जो लगातार अपने धन, दिल और आत्मा से संगठन का समर्थन कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के प्रधान भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, डा. तरसेम सिंह, लैब टेक्नीशियन गुरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह यूएसए नडालों, हरवीर सिंह अजनोहा आस्ट्रेलिया, संदीप कौर, हरप्रीत कौर, प्रिया, लवप्रीत कौर, हरबंस सिंह व राम लाल आदि उपस्थित थे।

गरीब  दा मुंह गुरु की गोलक संस्था रजि. अजनोहा निरंतर कर रही है दानदाताओं का सम्मान/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा
  • Title : गरीब दा मुंह गुरु की गोलक संस्था रजि. अजनोहा निरंतर कर रही है दानदाताओं का सम्मान/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 27, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top