Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

गांव साहनी में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लैबोरेटरी के सहयोग के लिए बैठक आयोजित की गई

 गांव साहनी में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लैबोरेटरी के सहयोग के लिए बैठक आयोजित की गई

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

जत्थेदार अकाली बाबा फुला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा में इन महापुरुषों के क्षेत्र में अग्रणी संस्था गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक संस्था रजिस्टर्ड अजनोहा जन कल्याण के कार्य करती आ रही है पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं। संस्था के प्रमुख भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा ने बताया कि सातवें गुरु  श्री गुरु हर राए महाराज साहिब जी से बरसाए महापुरुष बाबा यख जी के पैतृक गांव नारूड में गुरु नानक देव जी की अपार कृपा से  गांव निवासियों को बहुत बड़ी सौगात मिली है। प्रवासी भारतीयों और क्षेत्रीय संगत के सहयोग से गांव नरूड में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं प्रयोगशाला चलाई जा रही है।  साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज की असीम कृपा से श्रद्धालु दूर-दूर से चिकित्सा लेने के लिए आ रहे हैं। गुरु साहिब जी संगत को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। संस्था की टीम ने गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी की बेहतरी एवं कल्याण के लिए गांव साहनी के गुरुद्वारा साहिब में गांव की पंचायत एवं गांव की संगत के साथ बैठक की। शहर के सभी निवासियों ने अधिकतम सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खालसा जी ने संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उपस्थित संगत में संस्था के प्रधान भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, सरपंच श्री मत्ति बख्शिंदर कौर साहनी, पंच सतनाम सिंह, पंच जसविंदर कौर, पंच राजविंदर कौर, पंच मोनिका रानी, ​​हरदीप सिंह नसीराबाद, बलजीत सिंह बिल्ला अजनोहा, नबरदार परमजीत  सिंह जलवेहड़ा, पूर्व सरपंच अवतार सिंह नसीराबाद, सुखदेव सिंह सुखा, बहादर सिंह, हरविंदर सिंह, रणजीत सिंह, हरभजन सिंह, भगवान सिंह, बलकार सिंह, हरनेक सिंह, अजैब सिंह, बलजिंदर सिंह, लछमन सिंह, लवप्रीत सिंह, परमजीत कौर और मेंटू

शामिल थे।

गांव साहनी में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लैबोरेटरी के सहयोग के लिए बैठक आयोजित की गई
  • Title : गांव साहनी में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लैबोरेटरी के सहयोग के लिए बैठक आयोजित की गई
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 04, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top