Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा के सम्मान में विशेष समारोह

 डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा के सम्मान में विशेष समारोह



 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

करीब तीन दशकों तक पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने वाले और अजनोहा गांव में जन्मे डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा को अमेरिका की सेडरब्रुक यूनिवर्सिटी ने मानद डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया.  उनकी इस महान उपलब्धि को देखते हुए राजकीय शिक्षक संघ इकाई ब्लॉक कोट फतुही द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


 समारोह गांव अजनोहा में आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र अजनोहा, महासचिव उंकार सिंह और वित्त सचिव हरमनोज कुमार ने डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा को लोई और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  प्रिंसिपल अमरीक सिंह, प्रिंसिपल अशोक परमार, शाम सिंह ,हेड टीचर हरभजन सिंह, हरविंदर सिंह खालसा, मौजूदा सरपंच राजविंदर कौर, डॉ. जसबीर सिंह, महिंदर सिंह (कनाडा), पूर्व सरपंच ममता रानी, जत्थेदार कुलदीप सिंह, जसकरण सिंह, जसविंदर कौर  , हरकीरत सिंह आदि ने भी बधाई दी।


 इस मौके पर उनकी पत्नी किरणप्रीत कौर और उनके बच्चे हरमनप्रीत सिंह गुरिंदरप्रीत सिंह, दमनप्रीत कौर और करनप्रीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा के सम्मान में विशेष समारोह
  • Title : डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा के सम्मान में विशेष समारोह
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 03, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top