हवन यज्ञ और भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन
व्यास गद्दी पर बिराजमान प्रवचन करते हुए आचार्य स्वामी श्री निवास जी महाराज ने कहा कि श्री मद भागवत से एक अच्छे समाज के निर्माण का संदेश मिलता है।
केशव वरदान पुंज
बरनाला, प्राचीन शिव धाम मंदिर कमेटी, 22 एकड़, बरनाला में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा व्यास आचार्य स्वामी श्री निवास जी महाराज के श्री मुख से श्री मद भागवत कथा सुन भाव विभोर होकर झूमे भक्तजन।
आचार्य श्री निवास जी महाराज ने कथा का समापन करते हुए कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा उपरांत हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन हुआ। रविवार को कथावाचन करते आचार्य जी ने कहा कि भगवान भाव के भूखे होते हैं, जो प्राणी अपनी अंतरात्मा से भगवान को पुकारता है। भगवान सदा उसकी रक्षा करते हैं। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राकेश पुंज और उनके साथ 16 एकड़ के प्रधान श्री मदन लाल बंसल ने नतमस्तक होकर आचार्य जी से आशीर्वाद लिया। लोक सभा मेंबर मीत हेयर,आप नेता हरिंदर धालीवाल ,नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राम तीरथ मन्ना और बरनाला से एम एल ए कुलदीप सिंह काला ढिल्लो ने विशेष तौर पर शिरकत की ।भक्तजनों में विशेष श्री सुशील भारती, श्याम सुन्दर गुप्ता, हरिन्द्र वालिया, राम लाल रामा, राजेश भुटानी, अंकुर गर्ग, मुकेश कुमार रिंकु, पवन गर्ग, राकेश गुप्ता, जुगनु मिल्ल, विकास गर्ग, अभिषेक गर्ग, नरेश कुमार, संजीव बांसल, विकास सिंगला, संजीव कुमार, कृष्ण गर्ग, राजेश गर्ग, नारायन देव फौजी, सुरेश गर्ग, बलराज गर्ग (बल्ली), अशोक तायल, गौरव गौयल और भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें