Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

संत बाबा ज्वाला सिंह और भाई शोभा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

 संत बाबा ज्वाला सिंह और भाई  शोभा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

स्पोर्ट्स क्लब दर्शन सिंह कैनेडियन गांव लंगेरी द्वारा संत बाबा ज्वाला सिंह व भाई शोभा सिंह की याद में 45वें फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा इंग्लैंड की देखरेख में एनआरआई, पंचायत लंगेरी व स्थानीय निवासियों के सहयोग से करवाया गया। इस अवसर पर संत बाबा अमरजीत सिंह हरखोवाल, प्रिंसिपल डॉ परविंदर सिंह, दलजीत सिंह बैंस उपाध्यक्ष पीएम. हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष सतप्रकाश सिंह कैनेडियन, सचिव तरसेम लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवीर सिंह संघा, कुलवीर सिंह खख, इकबाल सिंह संघा इंग्लैंड, श्री. बनिंदर सिंह, सतनाम सिंह कनाडा, सरपंच प्रितपाल कौर संघा, गुरजीत कौर पूर्व सरपंच, पीएम. गुरुदास, डॉ. राज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। आज आयोजित उद्घाटन मैच में कैंडोवाल गांव की टीम ने स्क्रुली गांव को पेनाल्टी के आधार पर 5-4 से हराया। इस अवसर पर बख्शीश सिंह बागला, इंजी. तरलोचन सिंह, नरिंदर सिंह संघा, इंस. अमृतपाल सिंह, प्रो. अजीत लंगेरी, हरदीप सिंह इंग्लैंड, अवतार सिंह, मक्खन सिंह कर्मचारी नेता, जसवीर सिंह गोगी, अमरजीत सिंह संघा, हरबंस सिंह, हरदीप सिंह शाह, गुरदीप सिंह संघा, जसपाल सिंह पाला, दलजीत सिंह रॉकी, मनप्रीत सिंह सोनू, कुलविंदर सिंह संघा, नवतेज संघा, जमशेर सिंह, सुखवीर सिंह पहलवान, मनी संघा, रिक्की संघा बलजिंदर सिंह संघा कनाडा, अमनिंदर सिंह कोटक, किसान नेता तलविंदर हीर, गुरमिंदर कैंडोवाल, सतनाम सिंह खालसा पंच, हरदीप सिंह पंच, सुरजीत सिंह पंच, नीरज कुमार पंच, इस अवसर पर मनजीत कौर पंच, हरजिंदर कौर पंच, अमरीक सिंह बैंस, कुलवरन सिंह बैंस, कैप्टन व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

संत बाबा ज्वाला सिंह और भाई  शोभा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
  • Title : संत बाबा ज्वाला सिंह और भाई शोभा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top