महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पूजन एवं विश्व शांति हेतु धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर जिले के कस्बा कोट फतूही के बाजार में गोल्डी राणा के संरक्षण में सभी दुकानदारों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव आराधना एवं देश की शांति व समृद्धि के लिए धार्मिक अनुष्ठान व हवन का आयोजन किया। इस अवसर पर पंडित संदीप कुमार कोटफतूही ने प्राचीन रीति मुताबिक शिव पूजा व हवन करवाया, तत्पश्चात लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां भगवती जागरण कमेटी के अध्यक्ष प्रेम नाथ वधवा, अवतार सिंह गिल, संजीव कुमार पचनंगल, तजिंदर मदान, मास्टर सोहन लाल, तजिंदर सिंह विक्की, इंद्रजीत अरोड़ा, मस्त राम शर्मा, विपन कुमार अग्रवाल, हरप्रीत सिंह मरवाहा, राजीव कुमार शर्मा, इंद्रजीत सिंह, डैनी थुआना जर्मन, अच्छरजीत सिंह, हरीश चंद्र, दीपक कुमार, राजेश कुमार, सन्नी मदान, सिंगारा सिंह कालूपुर, धरमिंदर सहदेव, खरैती लाल, कपिल शर्मा, सिकंदर सिंह, गुरदीप सिंह, विक्की बंगा, राजू आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें