Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

कांग्रेस का चीन प्रेम फिर उजागर हुआ –निपुण शर्मा भाजपा ने सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान को गलवान घाटी के शहीदों का अपमान बताया

 कांग्रेस का चीन प्रेम फिर उजागर हुआ –निपुण शर्मा


भाजपा ने सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान को गलवान घाटी के शहीदों का अपमान बताया


होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 

भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,जिला उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह,जिला महामंत्री जिंदू सैनी,जिला सचिव महिंदरपाल सैनी,पूर्वी मंडल महामंत्री रमन सैनी ने संयुक्त बयान में कहा कि ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर आज जिस प्रकार का बयान दिया है, उससे यह बात बहुत साफ हो गई है कि कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार वो दिनदहाड़े कर रहे हैं।भारत जैसे जैसे कूटनीतिक, आर्थिक तौर पर आगे बढ़ता जब रहा है,वैसे वैसे कुछ षड्यंत्रकारी शक्तियां भारत के खिलाफ काम में जुटी हुई हैं। 

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ज्यों-ज्यों आर्थिक, सामरिक और कूटनीतिक दृष्टि से विश्व के पटल पर एक शक्तिशाली और प्रभावशाली देश के रूप में उभरता जा रहा है और देश के अंदर सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का नया दौर चल रहा है. त्यों-त्यों अनेक प्रतिगामी शक्तियां भारत की इस अभूतपूर्व प्रगति और विकास को रोकने के लिए अनेक षड्यंत्र कर रही हैं.,जो कुछ कांग्रेस और उनके Ideological थिंक टैंक कहे जाने वाले लोग समय-समय पर कहते आ रहे हैं, वो चीजें अब पूरी तरह से जनता के सामने आती जा रही है।

सैम पित्रोदा के बयान को भाजपा नेताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों का अपमान बताया है।उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा और जार्ज सोरोस भारत से नफरत करते है,तभी इस तरह की आग उगलते है। 

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को चीन के साथ उनके राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले आर्थिक दबाव में बोल रहे हैं।कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए।



 

कांग्रेस का चीन प्रेम फिर उजागर हुआ –निपुण शर्मा    भाजपा ने सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान को गलवान घाटी के शहीदों का अपमान बताया
  • Title : कांग्रेस का चीन प्रेम फिर उजागर हुआ –निपुण शर्मा भाजपा ने सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान को गलवान घाटी के शहीदों का अपमान बताया
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 17, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top