अमेरिका की तरह भारत भी करें अवैध प्रवासियों पर करवाई : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि जिस प्रकार अमेरिका में किसी भी देश की लिहाज ना करते हुए अपने जहा रह रहे अवैध प्रवासियो को देश से बाहर निकालने की जो करवाई की है , उसी तर्ज पर भारत को भी अवैध प्रवासियो को वापिस अपने-अपने देशों में भेजने के कदम उठाने चाहिए। उन्हों ने कहा कि अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले लोगों की संख्या भारत में सबसे अधिक हैं यहां पर करोड़ो बांगलादेशी तथा करोड़ो रोहिंगया अवैध रूप से आ कर रह रहे हैं। जिससे भारत के स्रोतों पर बेबजह दबाव पड़ रहा हैं। पिछली सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति के चलते इन अवैध घुसपैठियों को शरण देकर भारत की अर्थव्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा था। मोदी सरकार द्वारा ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए जो सीएए तथा एनसीआर के अधिनियम लाये गए थे , उनका विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा विरोध करने का मतलब भी अवैध घुसपैठियों को पिछले दरवाजे से शरण देने के बराबर हैं। श्री सूद ने कहा कि अमरीका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप की इस काम के लिए खुल कर प्रशंसा कर रहें हैं। भारत के लोगों को भी जो राजनीतिक पार्टियां अवैध घुसपैठियों को देश से निकाल कर उनके देश वापिस भेजने का आश्वासन दिलवाये। उनका खुले मन से साथ दे। उन्हों ने कहा कि एक तरफ भारतीय मूल के लोग जो पाकिस्तान जैसे देशों में प्रताड़ित किये जाते रहे हैं, उन को वापिस लेन की कोशिश नहीं की जा रही तथा दूसरी तरफ घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं जो भारत की भविष्य की पीढ़ी के लिए समस्याए पैदा कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें