Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा को गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी, नारुड में संस्था द्वारा सम्मानित किया गया/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

 डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा को गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी, नारुड में संस्था द्वारा सम्मानित किया गया/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

 जत्थेदार अकाली बाबा फुला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा की प्रमुख संस्था गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक संस्था रजिस्टर्ड अजनोहा इन महापुरुषों के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जन कल्याण के कार्य कर रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा ने बताया कि  साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी की असीम कृपा से संस्था द्वारा स्थानीय निवासियों और एनआरआई संगत के सहयोग से गांव नारुड में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी और लैबोरेटरी चलाई जा रही है। गांव नरुड स्थित गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी में संस्था की पूरी टीम द्वारा डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा, परमजीत सिंह अजनोहा पीसीएस, डॉ. तरसेम सिंह, डॉ. रणजीत सिंह, डिस्पेंसरी व लैबोरेटरी इंचार्ज जतिंदर सिंह राणा खालसा मुखलियाना, मास्टर अमरीक सिंह, मास्टर शाम सिंह अजनोहा, लंबरदार परमजीत सिंह जलवेहड़ा, हरी सिंह भाम, बरिंदर सिंह बिंदर पंजोरा, प्रिंसिपल जगपाल सिंह, बलजीत सिंह बिल्ला अजनोहा, पंच गुरमीत सिंह अजनोहा, निर्मल सिंह नरूड , ओंकार सिंह खालसा नरौर, सूबेदार राम पाल अजनोहा, मास्टर हरबंस सिंह अजनोहा, सुखविंदर सिंह खालसा अजनोहा, मनप्रीत सिंह, हरमन सिंह खालसा नडालों, लैब टेक्नीशियन गुरप्रीत सिंह, तरलोचन सिंह अजनोहा आदि उपस्थित थे।

डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा को गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी, नारुड में संस्था द्वारा सम्मानित किया गया/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा
  • Title : डॉ. दलजीत सिंह अजनोहा को गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी, नारुड में संस्था द्वारा सम्मानित किया गया/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 27, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top