Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

सरकारी अभियानों की सफलता और समाजिक जागरुकता में एनजीओज़ का अहम योगदानः डा. बग्गा

 सरकारी अभियानों की सफलता और समाजिक जागरुकता में एनजीओज़ का अहम योगदानः डा. बग्गा


-विश्व एनजीओ दिवस पर डा. बग्गा ने रैडक्रास को भेंट की 5100 की सहयोग राशि


होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 


 विश्व एनजीओ दिवस के मौके पर समाज चिंतक एवं रक्तदानी डा. अजय बग्गा ने जिला रैडक्रास सोसायटी को 5100 रुपये की सहयोग राशि भेंट की। यह राशि रैडक्रास कर्मचारी हरप्रीत कौर ने प्राप्त की। इस मौके पर श्री बग्गा ने कहा कि विश्व एनजीओ दिवस 2025 का इस साल का थीम स्थायी भविष्य के लिए जमीनी स्तर के आंदोलनों को सशस्त बनाना, है तथा यह थीम गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के महत्वपूर्ण योगदान को पहचानने और उनके प्रयासों को मान्यता देने पर केंद्रित है। डा. बग्गा ने कहा कि विश्व भर में एनजीओ की भूमिका अहम है तथा भारत जैसे विकासशील एवं बड़े देश में इनकी भूमिकाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि एनजीओ के सक्रिया सहयोग के चलते ही आज विश्व भर में चचक एवं पोलियो जैसी बीमारी को खत्म किया जा चुका है तथा भविष्य में होने वाली संभावित बीमारियों की रोकथाम में भी एनजीओ काफी सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं। इसलिए एनजीओ को प्रोत्साहित करना बहुत जरुरी है ताकि इनके साथ जुड़े कार्यकर्ता और भी मेहनत एवं निष्ठा के साथ समाज और देश की सेवा में अग्रसर हो सकें। डा. बग्गा ने विश्व भर की एनजीओज़ का अपने-अपने स्तर पर समाज सेवी को समर्पित होकर कार्य करने के लिए उनका धन्यवाद किया। डा. बग्गा ने सरकारों से अपील की कि वह जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्थाओं को मान्यता देने के साथ-साथ समय-समय पर उनका सहयोग करके उनका मनोबल बढ़ाएं ताकि सरकारी अभियानों में एनजीओज़ का योगदान एवं सहयोग उसकी सफलता को यकीनी बना सके। अगर सरकार ऐसा करती है तो गैर सरकारी संगठनों से जुड़े स्वयंसेवियों में सरकारी अभियान और समाजिक जागरुकता के प्रति और भी रुचि पैदा होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकारी तौर पर रैडक्रास विश्व भर में कार्यरत है उसी प्रकार गैर सरकारी संगठनों को भी प्रोत्साहित किया जाना समय की मांग है।

सरकारी अभियानों की सफलता और समाजिक जागरुकता में एनजीओज़ का अहम योगदानः डा. बग्गा
  • Title : सरकारी अभियानों की सफलता और समाजिक जागरुकता में एनजीओज़ का अहम योगदानः डा. बग्गा
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 27, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top