Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

मानव जन्म मानवता के काम आना चाहिए - संजीव अरोड़ा नेत्रदान मुहिम से जुड़ कर पुण्य के भागी बनें - सुखवन्त सिंह

 मानव जन्म मानवता के काम आना चाहिए - संजीव अरोड़ा

नेत्रदान मुहिम से जुड़ कर पुण्य के भागी बनें - सुखवन्त सिंह

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

रोटरी आई बैंक एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में होशियारपुर निवासी शंकर दास को रौशनी प्रदान करने उपरांत उनकी पट्टी खोलने हेतू समारोह का आयोजन बाली हस्पताल, माडल टाउन में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुखवन्त सिंह सरपंच गावं मंडियाला व उनकी धर्म पत्नी जतिंदर कौर उपस्थित हुए। समारोह का शुभारंभ आये हुए मेहमानों का स्वागत करके व मुख्यातिथि को प्रधान संजीव अरोड़ा, जे.बी.वहल व डा. जमील बाली ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुखवन्त सिंह ने शंकर दास को रौशनी मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि कॉर्निया ब्लाइंडनेस से पीडि़तों की जो सेवा रोटरी आई बैंक कर रहा है उसका कोई मोल नहीं है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे भी नेत्रदान प्रणपत्र भरने के लिए आगे आयें ताकि जो लोग अंधेरी जि़ंदगी जी रह हैं वे भी इस सुंदर संसार को देख सकें। उन्होने इस नेक कार्य में अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का की आश्वासन दिया। इस मौके पर कैम्प से प्रभावित हो कर विकास सूद, उनकी धर्म पत्नी शिवानी सूद व राज कुमार मलिक ने भी नेत्रदान प्रण पत्र भरे।

इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा व जे.बी.वहल ने सोसायटी के कार्यों संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सोसायटी का प्रत्येक सदस्य परमात्मा द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को बाखूबी निभा रहा है। क्योंकि मानव जन्म मानवता के काम आये इससे बड़ा कोई और कार्य हो नहीं सकता। श्री अरोड़ा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा दान की आंखों से दो व्यक्तियों की अंधेरी जि़ंदगी को रौशनी मिलती है और अब तक 4100 से अधिक लोगों को सोसायटी द्वारा निशुल्क रौशनी प्रदान की जा चुकी है व 24 शरीर मरणोपरांत विभिन्न मैडिकल कॉलेजों को अनुंसंधान के लिए भेजे जा चुके हैं।

डा. जमील बाली ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार कन्यादान के उपरांत माना जाने वाला दान महादान नेत्रदान है। आओ इस यज्ञ में आहुति डाल कर पुन्य के भागी बने और अपना जीवन सार्थक करें। अन्त में मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया तथा नेत्रदान प्रण पत्र भरने वालों को भी प्रमाण पत्र दिये गए। मंच संचालन की भूमिका सोसायटी के सचिव प्रिं. डी.के. शर्मा ने बाखूबी निभाई। इस अवसर पर विजय अरोड़ा, अरुण जैन, जसवीर कंवर, रमिंदर सिंह, जगदीश अग्रवाल, टिंकु नरुला, अमित नागपाल, दविंदर अरोड़ा, अजय चावला, दर्शन चौधरी, उमेश राणा, अनीता राणा, मीना वहल, रेणू कंवर, गौरव खट्टर, वरिंदरजीत सिंह, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. हरीश चन्द्र, जतिन अरोड़ा, कुलवंत सिंह, राजेन्द्र मोदगिल, प्रवीण खुराना व अन्य उपस्थित थे।

मानव जन्म मानवता के काम आना चाहिए - संजीव अरोड़ा  नेत्रदान मुहिम से जुड़ कर पुण्य के भागी बनें - सुखवन्त सिंह
  • Title : मानव जन्म मानवता के काम आना चाहिए - संजीव अरोड़ा नेत्रदान मुहिम से जुड़ कर पुण्य के भागी बनें - सुखवन्त सिंह
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 17, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top