Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर के छात्रों ने गाँव जहानखेलां के वासियों को एच.आई.वी. एड्स तथा नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

 डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर के छात्रों ने गाँव जहानखेलां के वासियों को एच.आई.वी. एड्स तथा नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार और सचिव श्री. आर.एम.भल्ला के मार्गदर्शन और प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के रेड रिबन क्लब के छात्र सदस्यों ने गाँव जहानखेलां के वासियों को एच.आई.वी. एड्स तथा नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया I


इस पहल का उद्देश्य स्वस्थ और जिम्मेदार जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए स्थानीय समुदाय को एचआईवी/एड्स और नशीले पदार्थों के सेवन के खतरों के बारे में शिक्षित करना था। छात्रों ने जागरूकता फैलाने के लिए गाँव जहानखेलां में प्रमुख स्थानों पर सूचनात्मक पोस्टर चिपकाए। इसके अतिरिक्त छात्र हैरिस मोही और हरसिमरन द्वारा एड्स और नशीली दवाओं की लत पर भाषण दिया गया जिसमें रोकथाम, शीघ्र पता लगाने और उपचार के महत्व पर जोर दिया गया। ग्रामीणों ने इन मुद्दों के प्रभाव को समझने में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए ध्यान से सुना।  


प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह एक स्वस्थ समाज की दिशा में छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है, । इस अवसर पर गाँव के सरपंच श्रीमती परवीन ने छात्रों की इस पहल की प्रशंसा की तथा कहा कि जागरूकता फैलाने के लिए किये गए ऐसे प्रयास समाज की सहायता के साथ - साथ गाँव को सेहतमंद तथा सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे । सरपंच श्री.कमल कुमार ने भी कॉलेज की ओर से उठाये गए इस कदम की सराहना की और कहा कि ऐसी सामाजिक कुरीतियों का नाश करके ही हम स्वस्थ समाज का विकास कर पाएंगे । डॉ.अर्चना वासुदेव और श्रीमती प्रिया शर्मा पूरे कार्यक्रम में छात्रों के साथ रहीं और उनका मार्गदर्शन किया।

 डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर के छात्रों ने गाँव जहानखेलां के वासियों को एच.आई.वी. एड्स तथा नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक
  • Title : डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर के छात्रों ने गाँव जहानखेलां के वासियों को एच.आई.वी. एड्स तथा नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 04, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top