Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

शिव मंदिर बंसी नगर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज निकाली जाएगी शोभायात्रा

 शिव मंदिर बंसी नगर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज निकाली जाएगी शोभायात्रा


-महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभात फेरियां 26 फरवरी को होगी संपन्न


होशियारपुर  /दलजीत अजनोहा 


महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव मंदिर बंसी नगर एवं बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष डा. रमन घई व सचिव जगदीश मिन्हास ने बताया कि शिव मंदिर बंसी नगर की तरफ से 10 फरवरी से निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन 26 फरवरी शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर बंसी नगर में होगा। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर बंसी नगर की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा आज 25 फरवरी को शिव मंदिर बंसी नगर से निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा बंसी नगर से शुरू होकर रिषी नगर, भरवाई अड्डा, रेलवे रोड, सैशन चौक, सुतैहरी रोड, सरकारी कालज चौक, फगवाड़ा रोड, भगत सिंह नगर, शंकर नगर, लक्ष्मी एनक्लेव, माउट एवन्यू से होते हुए शिव मंदिर बंसी नगर में विश्राम लेगी। इस अवसर पर डा. रमन घई ने शिव मंदिर बंसी नगर की तरफ से सभी शहर वासियों को शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान का गुणगान करने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर देश राज, मिन्हास साहब, बिल्ला, लक्की, मोंटी, राजा, विक्रांत, कालू, दीपू, पवन, हरीश बेदी, अशोक कुमार गोल्डी, तरुण सिक्का, मुनीश, अनीता तिवाड़ी, सिम्मी, कांता, अमन, सलोचना देवी, राकेश बाला, पिंकी, दीक्षा, नरिंदर, नूरी, चंचल, सीमा, गंगा, प्रीत आदि मौजूद थे।

शिव मंदिर बंसी नगर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज निकाली जाएगी शोभायात्रा
  • Title : शिव मंदिर बंसी नगर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज निकाली जाएगी शोभायात्रा
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 24, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top