Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

श्री बाला जी मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न

 

श्री बाला जी मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

:शहर के प्रसिद्ध श्री बाला जी  संकट मोचन हनुमान मंदिर भीम नगर में बाला जी की भव्य और दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का पावन समारोह बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर पूरे मोहल्ले के निवासियों सहित दूर-दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।


समारोह की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से हुई, जिसमें भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के बीच बाला जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई, जिससे माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से हवन, आरती और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंज उठा और इस आयोजन ने सभी के मन में भक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।


इस पावन अवसर पर प्रधान अशोक कुमार शुक्ला, शत्रुघ्न सिंह, पंकज मिश्रा, रणधीर सिंह, राकेश सिंह, रंजन सिंह, रणजीत सिंह, ओकिंदर राय, पंकज, विश्वमित्र पांडेय, मुन्ना कुमार, प्रभु राय, विनय कुमार, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासी उपस्थित रहे और इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।


मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से यह भव्य आयोजन संभव हुआ। समापन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया।


इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दी, बल्कि पूरे क्षेत्र में भक्ति और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया।

श्री बाला जी मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न
  • Title : श्री बाला जी मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top