Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 17 मार्च 2025

108 संत बाबा हरि सिंह जी की याद को समर्पित धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया।

 108 संत बाबा हरि सिंह जी की  याद को समर्पित  धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया।


*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

 संत बाबा हरि सिंह जी महाराज नैकी वालों की तपस्थली गांव पंजोडा में गुरुद्वारा  नैकी

साहिब में संत बाबा जसपाल सिंह पंजोडा के नेतृत्व में 108 संत बाबा हरी सिंह जी महाराज नैकी

 वाले को समर्पित धार्मिक समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इसमें नगर निवासियों, क्षेत्रीय संगतों एनआरआई भाइयों व आयोजन कमेटी का सहयोग रहा। इस अवसर पर श्री अखंड पाठों की श्रृंखला का भोग डाला गया। तत्पश्चात धार्मिक दीवान सजाया गया। जिसमें कथा वाचक ज्ञानी जसवंत सिंह मंजी साहिब वाले, हरि दरबार कीर्तन विद्यालय अटारी, हजूरी रागी जत्था भाई गुरदीप सिंह, भाई दलवीर सिंह, भाई भूपिंदर सिंह, भाई अमरजीत सिंह, भाई वीरजतिंदर सिंह का जत्था, ज्ञानी गुरकीरत सिंह एम.ए. बीबी दलेर कौर का ढाडी जत्था, संत अमरीक सिंह डेरा मननहाना, संत हरमीत सिंह बाहोवाल, संत गुरचरण सिंह पंडवा, जत्थेदार संत बाबा गुरमीत सिंह नडालों वाले, संत प्रीतम सिंह बाडीयां, संत कश्मीर सिंह कोट फतूही, संत जगतार सिंह, संत जोगिंदर सिंह अटारी, संत केसर सिंह ईसपुर आदि ने कथा कीर्तन से संगत को निहाल किया। इसका संचालन पूर्व सरपंच कमलजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर संत बाबा जसपाल सिंह, पवन, गुरदीप सिंह टोडरपुर, जीवन सिंह, मनप्रीत सिंह खालसा, सेवा सिंह, सुखविंदर सिंह, तलविंदर सिंह, जस्सा, जगतार सिंह, रिटायर्ड एएसआई अमरजीत सिंह थिंडा, रिटायर्ड एएसआई सुरजीत सिंह, जसवीर सिंह बगला, सुरिंदर सिंह परमार, सतनाम सिंह, नरिंदर भुल्लर, सोनू, जसकरन सिंह, सुरजीत सिंह गिल, नवप्रीत सिंह, कुलवीर सिंह, बलजिंदर सिंह खालसा, जसप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, गुरदीप परमार, हरमिंदर सिंह, गगनदीप सिंह, मेजर सिंह, अमरजीत सिंह काका, हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, दिलवर सिंह आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर संगतों को गुरु का लंगर निरंतर वितरण किया गोया।

108 संत बाबा हरि सिंह जी की  याद को समर्पित  धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया।
  • Title : 108 संत बाबा हरि सिंह जी की याद को समर्पित धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया।
  • Posted by :
  • Date : मार्च 17, 2025
  • Labels :
Next
This is the most recent post.
पुरानी पोस्ट
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top