माता राजनी देवी जिनका वार्षिक भंडारा व जागरण 11 मार्च को करवाया जा रहा है/महंत जसबीर गिरी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव राजनी के प्राचीन और इतिहासिक मंदिर माता राजनी देवी में वार्षिक भंडारा वा जागरण 11 मार्च को महंत जसबीर गिरी को नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से करवाया जा रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए महंत जसबीर गिरी ने बताया के इस अवसर पर दिन में मंदिर में नतमस्तक होने आने वाली समूह संगतों को महामाई का भंडारा निरंतर वितरण होगा और रात को महामाई का जागरण होगा जिस में कलाकार और भजन मंडलियां महामाई की महिमा का गुणगान करेगी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें