Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 3 मार्च 2025

होशियारपुर में 'ऑपरेशन कासो' के दौरान 12 मामले दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार

 होशियारपुर में 'ऑपरेशन कासो' के दौरान 12 मामले दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार



'युद्ध नशे के विरुद्ध' भविष्य में भी तलाशी जारी रहेगी, नशा तस्करों को सख्ती से निपटा जाएगा: संदीप कुमार मलिक


ए.डी.जी.पी. नरेश अरोड़ा की निगरानी में चला कासो ऑपरेशन


होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देश पर राज्य भर में 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के अंतर्गत आज चलाए गए ऑपरेशन कासो अधीन होशियारपुर पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत 12 मामले दर्ज कर 12 आरोपियों और एक भगोड़े को गिरफ्तार किया गया।


एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक ने ऑपरेशन कासो बारे जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिटी से शुरुआत करके जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा तलाशी की गई। उन्होंने बताया कि समूचा ऑपरेशन ए.डी.जी.पी. (मानव अधिकार) नरेश अरोड़ा की निगरानी में हुआ। उन्होंने बताया कि जिले में नशा तस्करों और नशा बेचने वालों को पूरी सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशों की रोकथाम हेतु 'युद्ध नशे के विरुद्ध' तहत नशा बेचने वाले तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए नशों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष तलाशी की गई। उन्होंने बताया कि एन.डी.पी.सी. एक्ट तहत नशा बेचने वाले दोषियों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज करके 12 दोषियों और 01 पी.ओ को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 20 ग्राम हेरोइन, 255 ग्राम नशीला पाउडर, 1417 नशीली गोलियां और 5500 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई।


उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस द्वारा पिछले समय के दौरान नशा तस्करों की नशा बेचकर बनाई गई 20 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति को फ्रीज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशों के सौदागरों के खिलाफ पूरी सख्ती बरतते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

होशियारपुर में 'ऑपरेशन कासो' के दौरान 12 मामले दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार
  • Title : होशियारपुर में 'ऑपरेशन कासो' के दौरान 12 मामले दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार
  • Posted by :
  • Date : मार्च 03, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top