जिला रोजगार एवं उद्यमिता ब्यूरो द्वारा 24 सितम्बर को गांव जेजों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की मुहिम के तहत जिला रोजगार एवं उद्यमिता ब्यूरो द्वारा 24 मार्च को गांव जेजों स्थित सी-पाइट कैंप में प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा।
उपायुक्त आशिका जैन ने बताया कि इस मेले में सोनालीका ट्रैक्टर, सोनालीका के लिए डिस्टिल्ड एजुकेशन कंपनी, चेकमेट कंपनी, वर्धमान टेक्सटाइल्स और एच.आर. इंडस्ट्रीज आदि विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि कंपनियां विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं और आईटीआई उम्मीदवारों की भर्ती कर रही हैं। शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों (लड़के और लड़कियों दोनों) को 11,000 से रु. 21,000
रुपये प्रति माह के वेतन पर भर्ती किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा इच्छुक आवेदक इस प्लेसमेंट कैंप का लाभ लेने के लिए 24 मार्च को प्रातः 10:00 बजे जेजों गांव में पहुंच सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें