Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 1 मार्च 2025

हुशियारपुर एन्क्लेव की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख रुपये जारी

 हुशियारपुर एन्क्लेव की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख रुपये जारी


"विकास का यह सफर जारी रहेगा," – डॉ. राज कुमार चब्बेवाल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

हुशियारपुर एन्क्लेव वेलफेयर एसोसिएशन और गाँव ककों की पंचायत की अपील को स्वीकार करते हुए, श्रीमती करमजीत कौर, जिला प्रधान, आम आदमी पार्टी और चेयरपर्सन, जिला योजना बोर्ड, के प्रयासों से माननीय सांसद, डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने एम.पी. लैड फंड से हुशियारपुर एन्क्लेव की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र के निवासियों को आने-जाने में हो रही समस्याओं से राहत मिल सके।


सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि हुशियारपुर के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इलाके की बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना हमारी पहली प्राथमिकता है। यह सड़क सिर्फ आवागमन के लिए नहीं, बल्कि हर निवासी के बेहतर जीवन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।"


कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि "आम आदमी पार्टी" की सरकार क्षेत्र के हर कोने में विकास कार्य लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नई सड़क क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार लाएगी और आसपास के निवासियों के लिए सुविधा बढ़ाएगी।

क्षेत्र के निवासियों की ओर से सरपंच अनीता रानी और सीनियर एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज ने सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और जिला प्रधान करमजीत कौर का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस राशि के जारी होने से इलाके की एक पुरानी मांग पूरी हुई है।सीनियर एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज ने भी सरकार और संबंधित विभागों का धन्यवाद करते हुए कहा, "हमारी कोशिश रहेगी कि हुशियारपुर एनक्लेव के अन्य विकास कार्यों को भी जल्द लागू करवाया जाए।" उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बुनियादी व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए यह एक बड़ा कदम है।हुशियारपुर एन्क्लेव और गाँव ककों के निवासियों में यह खबर सुनकर काफी उत्साह देखा गया।प्रधान जसविंदर सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह सैनी और रजनीश कुमार गुलियानी ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी विकास परियोजनाएं लागू की जाएंगी।


"हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की भलाई और उनकी सुविधा है," – करमजीत कौर


हुशियारपुर के लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि क्षेत्र में और भी नए प्रोजेक्ट लाने की योजना बनाई जा रही है। फैसले ने क्षेत्र में एक नए विकास अध्याय की शुरुआत कर दी है।

हुशियारपुर एन्क्लेव की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख रुपये जारी
  • Title : हुशियारपुर एन्क्लेव की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख रुपये जारी
  • Posted by :
  • Date : मार्च 01, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top