37वां रक्तदान शिविर गरीब दा मुह, गुरु दी गोलक संस्था अजनोहा द्वारा 14 मार्च को गुरुद्वारा हरिसर साहिब गांव मननहाना में लगाया जाएगा / हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जत्थेदार अकाली बाबा फुला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा की प्रमुख संस्था गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक संस्था रजिस्टर्ड अजनोहा इन महापुरुषों के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जन कल्याण के कार्य कर रही है। संस्था श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी की असीम कृपा से क्षेत्रीय निवासियों और एनआरआई श्रद्धालुओं के सहयोग से गांव नरुर में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी और प्रयोगशाला चला रही है। "गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक" संस्था (रजि.) अजनोहा द्वारा डिस्पेंसरी एवं लैबोरेटरी के सहयोग से 37वां रक्तदान शिविर शुक्रवार 14 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गुरुद्वारा हरिसर साहिब, गांव मननहाना में प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में लगाया जा रहा है। ब्लड टीम आईएमए ब्लड बैंक होशियारपुर की टीमें आयेंगी स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि वे शिविर में आकर रक्तदान करें और अपना जीवन सफल बनाएं।उन्होंने कहा के रक्तदान महादान है इस अवसर पर भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, डिस्पेंसरी एवं लैबोरेटरी इंचार्ज जतिंदर सिंह राणा खालसा मुखलियाना, डा. तरसेम सिंह, लंबरदार परमजीत सिंह जलवेहड़ा, बरिंदर सिंह बिंदर पंजोड़ा, सुखविंदर सिंह खालसा अजनोहा, बलजीत सिंह बिल्ला अजनोहा, हरमन सिंह खालसा नडालों और मनप्रीत सिंह अजनोहा आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें