रोशन कला केंद्र गज्जर की ओर से 8-9 मार्च को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर करवाया जा रहा है
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
क्षेत्र के गांव गज्जर की सुरम्य पहाड़ियों में साहित्यिक, सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित रोशन कला केंद्र (गज्जर) में 8-9 मार्च को वार्षिक साहित्यिक और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए रोशन कला केंद्र के निदेशक कवि कंवलजीत कंवर ने बताया कि इस बार समारोह में उस्ताद दीपक जैतोई (कला एवं साहित्य पुरस्कार) प्रसिद्ध पंजाबी लेखक हरपाल सिंह पन्नू को दिया जाएगा। इसी तरह, उस्ताद चानन गोबिंदपुरी पुरस्कार संतोख भुल्लर को, शहीद चरण सिंह चरण समाना पुरस्कार गुरदीप देहरादून को, जनाब उल्फत बाजवा पुरस्कार तरसीम नूर को, वतनो पार पंजाबी पुरस्कार सुखनैन सिंह को, एआरएफ गोबिंदपुरी पुरस्कार जसविंदर फगवाड़ा को और सिरजनहारन पुरस्कार डा. खुशनसीब को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सुरजीत मजारी की पुस्तक जज्बात और सतपाल साहलों की पुस्तक मेरे भोग दी सुनम का भी विमोचन किया जाएगा तथा कर्नल शेरगिल द्वारा संपादित साहित्यिक पत्रिका आखर के नवीनतम अंक का भी विमोचन किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार 8 और 9 मार्च के दोनों दिन कला, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों को समर्पित होंगे। 8 मार्च की शाम और रात को अतिथि कवियों द्वारा कविता, संगीतमय महफिल और नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे और इस अवसर पर पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से डॉ. जसपाल कौर देओल मौजूद रहेंगी। महोत्सव के अंतिम दिन 9 मार्च को पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौली मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। इस अवसर पर उपस्थित कविगण अपनी नवीनतम कविताएं प्रस्तुत करेंगे तथा विभूतियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के साहित्यकारों एवं पुस्तक प्रेमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें