Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 11 मार्च 2025

प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर की बैठक हुई -जर्मनी और न्यूजीलैंड में प्रिंसिपल हरभजन सिंह ट्रस्ट के गठन की घोषणा

 प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर की बैठक हुई

-जर्मनी और न्यूजीलैंड में प्रिंसिपल हरभजन सिंह ट्रस्ट के गठन की घोषणा

- अगला टूर्नामेंट 13 फरवरी से 20 फरवरी, 2026 तक होगा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


खालसा कॉलेज माहिलपुर स्थित क्लब कार्यालय में क्लब पदाधिकारियों की एक बैठक प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर के अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर क्लब द्वारा हाल ही में आयोजित 62वें प्रिंसिपल हरभजन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के कुशल प्रबंधों के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया तथा टूर्नामेंट की भावी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक की जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा ने बताया कि 62वें प्रिंसिपल हरभजन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के पीछे क्लब के सभी पदाधिकारियों सहित देश-विदेश में रहने वाले साथियों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि 63वीं प्रिंसिपल हरभजन सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता की तिथियां अगले वर्ष 13 फरवरी से 20 फरवरी तक निर्धारित की गई हैं तथा विभिन्न श्रेणियों की फुटबॉल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि एवं यात्रा भत्ते में अग्रिम वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से क्लब श्रेणी में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम के लिए 3 लाख रुपये तथा उपविजेता टीम के लिए 2 लाख रुपये कर दिया जाएगा। इसी प्रकार कालिज वर्ग में विजेता टीम को 1.25 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है तथा यह पुरस्कार प्रवासी समर्थक चन्द्रशेखर मेनन द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने की घोषणा की गई है। इसी प्रकार, अकादमी वर्ग के लिए बढ़ाए गए पुरस्कारों में विजेता टीम को 75,000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 50,000 रुपये देने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार, राज्य के बाहर से आने वाली क्लब स्तरीय टीमों के लिए खिलाड़ियों के टीए/डीए में 15,000 रुपये प्रति मैच तथा स्थानीय टीमों के लिए 12,000 रुपये प्रति मैच की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार, कॉलेज श्रेणी के खिलाड़ियों को प्रति मैच टीए/डीए 10,000 रुपये तथा अकादमी श्रेणी के खिलाड़ियों को प्रति मैच 8,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कॉलेज वर्ग की विजेता टीम को वर्ष 2026 में टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी सज्जन चंद्र शेखर मेनन (हवेली) द्वारा डेढ़ लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट को और समृद्ध बनाने के लिए प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल ट्रस्ट न्यूजीलैंड का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष प्रवासी समर्थक सज्जन तारा सिंह होंगे। इसी तरह जर्मनी में प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग एंड एजुकेशन ट्रस्ट का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष श्री चंद्र शेखर मेनन होंगे। इस अवसर पर कुलवंत सिंह संघा, प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह, दलजीत सिंह बैंस, रिटायर्ड एसपी शिविंदरजीत सिंह बैंस, हरनंदन सिंह खाबड़ा, परमप्रीत कैंडोवाल, बनिंदर सिंह, तरलोचन सिंह संधू, अच्छर कुमार जोशी, दलजीत सिंह बैंस, अरविंदर सिंह, सेवक सिंह बैंस, रुपिंदरजोत सिंह, बलजिंदर मान, डॉ. जेबी सेखों, अरविंदर सिंह हवेली, हरजीत सिंह, कुलवंत सिंह सैनी, मोहन सिंह बैंस, चंद्र शेखर मन्नण, जमशेर सिंह आदि उपस्थित थे।

प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर की बैठक हुई  -जर्मनी और न्यूजीलैंड में प्रिंसिपल हरभजन सिंह ट्रस्ट के गठन की घोषणा
  • Title : प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर की बैठक हुई -जर्मनी और न्यूजीलैंड में प्रिंसिपल हरभजन सिंह ट्रस्ट के गठन की घोषणा
  • Posted by :
  • Date : मार्च 11, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top