Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 11 मार्च 2025

मामला गाँव फलाही की सरकारी गौशाला का गौधन दानी सज्जनों के रहमोकरम पर, तो पंजाब सरकार द्वारा जनता से लिया जाने वाला काऊसेस का पैसा कहाँ : खन्ना

 मामला गाँव फलाही की सरकारी गौशाला का

गौधन दानी सज्जनों के रहमोकरम पर, तो पंजाब सरकार द्वारा  जनता से लिया जाने वाला काऊसेस का पैसा कहाँ : खन्ना

मामले का खन्ना ने लिया कड़ा संज्ञान, प्रदेश मानवाधिकार आयोग पहुंचा मुद्दा

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पंजाब सरकार द्वारा गाँव फलाही की सरकारी गौशाला में गौधन के रखरखाव में अनदेखी तथा गौशाला के मुलाजिमों को पिछले ३ साल से एरियर न मिलने के मामले को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है।

इस सम्बन्धी खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि समाचार पत्र  में उक्त मामले का प्रकाशन हुआ है जिसमें बताया गया है कि गाँव फलाही की सरकारी गौशाला में मौजूद करीब 550 गौधन पंजाब सरकार की अनदेखी के चलते दानी सज्जनों के रहमोकरम पर है। इस गौशाला के 8 मुलाजिम पिछले 3 साल से एरियर का इंतज़ार कर रहे हैं। गौरतलब है कि गौशालाओं की तरफ प्रदेश सरकार की अनदेखी के पहले भी कई मामले सामने आये थे जिन्हे श्री खन्ना द्वारा उठाया गया। श्री खन्ना ने आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि पंजाब सरकार काऊसेस के नाम पर प्रदेश की जनता की जेबों से पैसा वसूलती है परन्तु पंजाब की गौशालाओं में ही गौधन को पैसा नहीं पहुँच रहा तो सड़कों पर घूम रहे गौधन का कौन वारिस होगा। खन्ना ने आयोग से मांग की है कि पंजाब सरकार से उक्त मामले सम्बन्धी रिपोर्ट तलब की जाये और गाँव फलाही की गौशाला को उसका बनता भुगतान जल्द करवाया जाये।

मामला गाँव फलाही की सरकारी गौशाला का  गौधन दानी सज्जनों के रहमोकरम पर, तो पंजाब सरकार द्वारा  जनता से लिया जाने वाला काऊसेस का पैसा कहाँ : खन्ना
  • Title : मामला गाँव फलाही की सरकारी गौशाला का गौधन दानी सज्जनों के रहमोकरम पर, तो पंजाब सरकार द्वारा जनता से लिया जाने वाला काऊसेस का पैसा कहाँ : खन्ना
  • Posted by :
  • Date : मार्च 11, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top