Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 31 मार्च 2025

युवा खेल‌ भलाई बोर्ड में नियुक्त किए गए नए सदस्य - वालिया

 युवा खेल‌ भलाई बोर्ड में नियुक्त किए गए नए सदस्य  - वालिया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

युवा खेल भलाई बोर्ड की ओर से एक विशेष  मीटिंग का आयोजन फाइटर सपोटस जोन करतारपुर रोड कपूरथला में किया गया। इस मीटिंग में युवा खेल भलाई बोर्ड में नए सदस्य नियुक्त किए। युवा खेल भलाई बोर्ड के प्रधान राजीव वालिया और उनकी टीम ने नवनियुक्त सदस्यों को प्रमाण  पत्र देकर सम्मानित किया और बधाई दी। युवा खेल भलाई बोर्ड में नवनियुक्त सदस्य सतनाम सिंह ( पैटरोन सीनियर सिटीजन वेलफेयर कमेटी कपूरथला), नीतिन शर्मा ( कानूनी सलाहकार), गुरमुख सिंह( सलाहकार सोशल वेलफेयर कमेटी कपूरथला), गोपाल कृषण (संयुक्त सचिव सोशल वेलफेयर कमेटी), सुखदीप सिंह बाजवा (अपर सचिव स्पोर्ट्स क्लब हेल्प कमेटी कपूरथला), चंदन( मैंबर स्पोर्ट्स क्लब हेल्प कमेटी कपूरथला), संदीप (मैंबर स्पोर्ट्स क्लब हेल्प कमेटी कपूरथला)। मीटिंग दौरान प्रधान राजीव वालिया ने पहुंचे सभी मैंबरों को कहा कि अप्रैल महीने अलग अलग खेलों के ट्रेनिंग कैंप लगाए जाऐ गए और पंजाब के सभी जिलों में सदस्य नियुक्त किए जाएं गए। उन्होंने   कहा कि जल्द पंजाब के सभी जिलों में ब्लड कैंप, वृक्षारोपण कैंप, नशे को दूर करने के लिए जागरूक कैंप, फिटनैंस ऐंड स्पोर्ट्स इंवेट करवाऐ जाए गए ।  इस मीटिंग में जसपाल सिंह पनेसर( अपर सचिव सीनियर सिटीजन वेलफेयर कमेटी कपूरथला) ने सभी मैंबरो को सम्बोधित करते हुए कहा कि  सभी स्कूलों,कालेजों में जल्द ही खेलों के कैंप और चैंपियनशिप करवाऐ जाए गए और सभी माता पिता से गुजारिश की अपने बच्चों को खेलों के साथ जोड़े। गुरमुख सिंह ( सलाहकार सोशल वेलफेयर कमेटी कपूरथला) ने बोर्ड के सभी मैंबरों का धन्यवाद किया और कहा कि  युवा खेल भलाई बोर्ड नशे को दूर करने के लिए जो कुछ कर रही है वो  कार्य काबिले तारिफ है। इस मौके पर बलविंदर सिंह, कोच रजिंदर कुमार सोनी,कोच प्रताप सिंह,कोच अवधेश कुमार, संजय शर्मा, मनीषा अरोड़ा( जनरल सचिव), अवनीत कौर,राबीआ, पिंयूष, कुलदीप सिंह, हरदीप सिंह कंग, संतोख सिंह, सूरज बांसल शमिल हुऐ।

युवा खेल‌ भलाई बोर्ड में नियुक्त किए गए नए सदस्य  - वालिया
  • Title : युवा खेल‌ भलाई बोर्ड में नियुक्त किए गए नए सदस्य - वालिया
  • Posted by :
  • Date : मार्च 31, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top