Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 11 मार्च 2025

पंजाब सरकार की चरमराई अर्थव्यवस्था के चलते सरकारी ट्रांसपोर्ट ठप्प होने के कगार पर : तीक्ष्ण सूद

 पंजाब सरकार की चरमराई अर्थव्यवस्था के चलते सरकारी ट्रांसपोर्ट ठप्प होने के कगार पर : तीक्ष्ण सूद

कहा :  सरकार अक्षम ! या प्राइवेट ट्रांसपोर्टों  को जानबूझ कर देना  चाहती हैं लाभ :

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

 पूर्व  कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग में वित्तीय संकट पर गहरी चिंता प्रकट की हैं।  उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट को समाज में एक बहुत अधिक लाभ कमाने वाला व्यवसाय माना  गया है तथा ट्रांसपोर्टर  सालो में ही एक से दो तथा दो से चार वाहन चलाने शुरू कर देते हैं।  दूसरी तरफ पंजाब के सरकारी ट्रांसपोर्ट विभाग की बात करे तो उस के हालात इससे बिलकुल उलट हैं।  पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग में हजारों की गिनती में बसें चलती हैं।  पंजाब सरकार की अक्षम तथा गलत नीतियों के कारण विभाग को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड  रहा हैं , जिस के कारण जल्दी ही 250 के करीब बसें चलनी बंद होने वाली हैं।  उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ सरकार का 655 करोड़ रुपए बकाया खड़ा हैं।  जिसमें से 500 करोड़ तो महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के रूप में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी हैं तथा 75 करोड़ कर्मचारियों की पेंशनों  का बकाया तथा अन्य कई बकाये देने योग्य हैं।  इस वित्तीय  संकट के कारण ट्रांसपोर्ट विभाग अपने 214 करोड़ रुपए की आदागिया नहीं कर पा रहा, जिससे विभाग के खर्चे चलने मुश्किल हो चुके हैं।  विभाग की इस जजर्र  हालत को देखते हुए  श्री सूद ने शंका व्यक्त की हैं कि या तो  पंजाब सरकार वित्तीय मोर्चे पर पूरी तरह असफल हो चुकी हैं या जानबूझ कर ट्रांसपोर्ट विभाग को वित्तीय संकट में धकेला जा रहा हैं ताकि प्राईवेट ट्रांसपोर्टर  सरकार की मिली भगत से अधिक से अधिक लाभ कमा सकें ।  उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को इस  समय अपनी वित्तीय स्थिती सुधारने की सबसे बड़ी जरूरत हैं , जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।  ऐसे हलात में पंजाब में वित्तीय एमरजेंसी तक भी लगानी पड  सकती  हैं।

पंजाब सरकार की चरमराई अर्थव्यवस्था के चलते सरकारी ट्रांसपोर्ट ठप्प होने के कगार पर : तीक्ष्ण सूद
  • Title : पंजाब सरकार की चरमराई अर्थव्यवस्था के चलते सरकारी ट्रांसपोर्ट ठप्प होने के कगार पर : तीक्ष्ण सूद
  • Posted by :
  • Date : मार्च 11, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top