केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया अनाज ठीक ढंग से वितरण ना करके गरीबों का शोषण कर रही पंजाब सरकार : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि केंद्र सरकार कोरोना काल के समय से लगातार 90 करोड़ गरीबों को प्रधानमत्री गरीब कलियाणा अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन दे रही हैं। इस राशन के वितरण जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर होती हैं। बहुत से गरीब लोगों का इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशन के सहारे ही गुजारा चलता हैं तथा उन परिवारों का पोषण हो रहा हैं। पंजाब सरकार द्वारा इस योजना के क्रियाबन में समय-समय पर अड़चने डाली जाती रही हैं, ताकि केंद्र की भाजपा सरकार कही इसका लाभ ना उठा ले। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब के बहुत से जरूरतमंद गरीबों के नीले कार्ड काट दिए गए तथा कुछ गरीब लोगों के नीले कार्डो में नाम भी काट दिए गए तथा राजनीतिक सिफारशों के बलबूते अपने चहेते तथा अमीर लोगों को मुफ्त राशन सप्लाई की सुविधा दी गई हैं। श्री सूद के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री भाजपा सुरेश भाटिया बिट्टू व यशपाल शर्मा ने कहा कि हैरानी जनक बात यह हैं जिन लोगों के नए कार्ड बने हैं उन्हें ऑनलाइन ना करने के कारण वह अभी तक राशन वंचित हैं। मान सरकार हर महीने दिए जाने वाला मुफ्त राशन पिछले तीन महीने से लोगों को नहीं मिला। एक तरफ मान सरकार इस स्कीम की घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम में बदलने के लिए अपनी पीठ थपथपा रही हैं। दूसरी तरफ गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है । लोगो को चिंता हो रही हैं कि अगर मार्च में बकाया राशन ना मिला तो फिर पिछले तीन महीने के राशन से हाथ धोने पड़ सकते हैं। उन्हों ने कहा कि सरकार इस मामले में राजनीति करके गरीबों का शोषण ना करे तथा सभी कार्ड धारको को मार्च महीने में ही सारा बकाया राशन तुरंत बांटे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें