गांव भूनो में बसपा की बैठक"
- कांशीराम की राजनीतिक परिवर्तन के आंदोलन को फिर से तेज किया जाएगा - एडवोकेट माना
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
बहुजन समाज पार्टी पंजाब द्वारा बसपा संस्थापक कांसी राम जी के जन्मदिवस पर दाना मंडी फगवाड़ा में आयोजित पंजाब संभालो रैली को सफल बनाने के लिए गांव भूनो में एक विशाल बैठक हुई, जिसमें हलका चब्बेवाल के इंचार्ज एडवोकेट पलविंदर माना अपने साथियों सहित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर एडवोकेट पलविंदर माना को हलका प्रभारी नियुक्त किए जाने पर ग्रामीणों द्वारा बधाई दी गई तथा सिरोपा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एडवोकेट पलविंदर माना ने कहा कि पंजाब में सामाजिक असमानता को समाप्त करने के लिए साहिब कांशी राम की राजनीतिक आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने 15 मार्च को फगवाड़ा में होने वाली "पंजाब संभालो रैली" में एकजुट होकर रैली को सफल बनाने तथा बड़ी संख्या में फगवाड़ा पहुंचने की अपील की। ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे भारी गिनती में अनाज मंडी में पहुंचेंगे इस अवसर पर बूथ कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर मास्टर जय राम, बलवंत नौनितपुर, राजेश भूनो, सम्मी माना, अजीत, हरदीप भूनो, मनजीत भूनो, चानन राम, राजन भूनो, पूर्व सरपंच दर्शन सिंह सहित अन्य साथी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें