मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राकेश पुंज की अगुआई में डी सी श्री टी बेनिथ का किया सम्मान।
केशव वरदान पुंज
बरनाला
मिशन न्यू इंडिया की तरफ से राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राकेश पुंज की अगुआई में आज एक वफद ने बरनाला के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर श्री टी बेनिथ जी का फूलों का बुके दे कर स्वागत किया। उनके साथ मिशन न्यू इंडिया के जिला अध्यक्ष विजय सिंगला,एडवोकेट दीपक जिंदल, एडवोकेट विशाल शर्मा, मदन लाल बंसल,कुलजीत मारकण्डा, ओरियन शर्मा ,रवि कुमार ,सूरज भान सोनी भौतना,राकेश कुमार ,भानु पराशर,शगुन सिंगला इत्यादि थे। डिप्टी कमिश्नर श्री टी बेनिथ ने मिशन न्यू इंडिया द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि मिशन न्यू इंडिया के कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्य संबंधी मुझे कभी भी बेझिझक संपर्क कर सकते है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें