ब्लड डोनर्स एंड वेलफेयर सोसाइटी दसूहा की नई कार्यकारिणी समिति गठित
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
ब्लड डोनर्स एंड वेलफेयर सोसाइटी दसूहा (रजि.) की एक महत्वपूर्ण बैठक विजय मार्केट, दसूहा में आयोजित की गई। यह बैठक सोसाइटी के संस्थापक मनीष कालिया के दिशा-निर्देशों के तहत चेयरमैन गुरप्रीत सिंह बिल्ला अरोड़ा की अगुवाई में संपन्न हुई।
इस बैठक में, विदेश जा चुके पूर्व प्रधान बलजिंदर सिंह लालिया की जगह नए प्रधान के चयन हेतु मतदान हुआ। सर्वसम्मति से परमिंदर सिंह बब्लू को सोसाइटी का नया प्रधान नियुक्त किया गया।
मुख्य सलाहकार: मुकेश रंजन, विजय कुमार शर्मा, वाइस प्रधान: मनीष चौधरी, चेयरमैन: गुरप्रीत सिंह बिल्ला अरोड़ा, वाइस चेयरमैन: सौरव फुल, कैशियर: कनव रल्हण, सेक्रेटरी: राहुल कुमार, सहायक सेक्रेटरी: अमरजीत सिंह, हरीश गुप्ता, प्रेस सेक्रेटरी: तजिंदर सिंह, नवदीप कुमार गौतम, कैम्प इंचार्ज: लाडी, हिमांशु, डाइट इंचार्ज: युवनीश मल्होत्रा, कार्तिक कालिया, पी.आर.ओ.: अभिषेक मोनू, मीडिया एडवाइजर: सनी अरोड़ा, एन.आर.आई. सदस्य: सनी निंजा, रोनी, पुष्पिंदर सिंह, अविनाश ऋषि, बलजिंदर लालिया, विकास महाजन, सलाहकार: बजिंदर कुमार बिंदर, जसपाल मसीती, कार्यकारी सदस्य: रवि मुलतानी, अमन बुलबुल, डॉ. बिल्ला नागरा, हरदीप सिंह रामगढ़िया, जसवीर सिंह डडियाली, अभिषेक शर्मा। नवनिर्वाचित टीम ने विश्वास दिलाया कि वे सोसाइटी के उद्देश्यों और मिशन को पूरी निष्ठा और लगन के साथ पूरा करेंगे। नए प्रधान परमिंदर सिंह बब्लू ने कहा कि वे जरूरतमंदों की मदद, रक्तदान जागरूकता और कल्याणकारी कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें