होशियारपुर में डे-केयर कैंसर सेंटर खोलने हेतु खन्ना ने लिखा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र
संस्था सवेरा के कन्वीनर डॉ. अजय बग्गा के ज्ञापन को खन्ना ने किया अग्रेषित
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने प्रसिद्ध समाज सेवी एवं संस्था सवेरा के कन्वीनर डॉ. अजय बग्गा द्वारा होशियारपुर में डे-केयर कैंसर सेंटर खोलने हेतु सौंपे गए ज्ञापन पर करवाई करते हुए इसे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को अग्रेषित किया है।
खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली जानकारी देते हुए बताया कि श्री खन्ना को सौंपे गए ज्ञापन में समाज सेवी डॉ. अजय बग्गा ने मांग की है की जो केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के जिला अस्पतालों में 200 डे-केयर कैंसर सेंटर खोले जा रहे हैं, उनमे से एक डे-केयर कैंसर सेंटर होशियारपुर के सिविल अस्पताल में खोला जाये जिससे जिला होशियारपुर तथा आस पास के क्षेत्रों से सम्बंधित कैंसर के मरीजों को काफी सुविधा होगी। श्री खन्ना द्वारा जनहित के इस मुद्दे अपने पत्र के साथ संलग्न कर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को आगे की करवाई के लिए भेजा गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें