कट्टर बेईमान मान सरकार के राज में भ्रष्ट अधिकारियों की चांदी–भाजपा
केंद्रीय फंड का दुरुपयोग करने के विरोध में सड़कों पर उतरेगी भाजपा
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
पिछले दिनों मीडिया द्वारा एक अकाउंटेंट को बीडीपीओ का एडिशनल चार्ज देकर केंद्रीय फंड के गबन करने मामला उजागर किया गया था जिसके खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है।पंजाब के पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल,भाजपा जिला निपुण शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधानसभा कन्वीनर सोहन सिंह ठंडल ने बताया कि ब्लॉक माहिलपुर,समेत बाकी ब्लाकों में केंद्रीय फंड को डकारने के लिए जिस तरह से गुरदासपुर से भ्रष्टाचार के मामले में फसा अकाउंटेंट सुखजिंदर सिंह आरोपी है, उसे सुनियोजित तरीके से यहां लाया गया है और उसे बीडीपीओ का अतिरिक्त चार्ज दे दिया।उसके बाद उसने जो विभाग में केंद्रीय फंड का गबन किया वो सबके सामने है।यह घोटाला अकेले इस सरकारी अधिकारी का नहीं है इसके पीछे सत्ता सुख भोग रहे कई आप नेताओं का भी आशीर्वाद इस आरोपी को मिला हुआ है।जिसके कारण आज तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।इस घोटाले में किसी बड़ी साजिश की बू आ रही है।
जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि कट्टर बेईमान आप नेताओं के आशीर्वाद से ऐसे सरकारी अधिकारी केन्द्रीय फंडों में हेरा–फेरी करके केन्द्र सरकार को यहां करोड़ों का चूना लगा रहे है वहीं पंजाब की जनता का हक भी खाने से परहेज़ नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि मामला सामने आने के इतने दिनों बाद भी आज तक भी इस आरोपी की गहनता से जांच नहीं की गई है ना ही इसे अभी तक गिरफ्तार किया गया है। ऐसे हालातों में पंजाब की कट्टर बेईमान से निष्पक्ष जांच की कोई उम्मीद नहीं बची है।इस लिए मांग करते है कि केंद्र सरकार अपनी किसी भी एजेंसी से इस मामले की गहनता से जांच करवाएं।ताकि इस अधिकारी के साथ साथ बड़े–बड़े मगरमच्छ जिनका ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण प्राप्त है उनका सच भी पंजाब की जनता के सामने आ सके। इस मामले के खिलाफ भाजपा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।इस मौके जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अवतार सिंह डांडिया,संजीव कुमार पंचनंगला,अवतार सिंह कंग, डा परमिंदर सूद, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें