तिरंगे का अपमान करने वालो पर देशद्रोह का मामला दर्ज करके तुरंत गिरफ्तार किया जाएः भाजपा
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
भारत में रहकर देश की आन-बान और शान तिरंगे का अपमान करने वालों पर बिना किसी देरी केदेशद्रेह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और सरकार को चाहिए कि ऐसे शरारती तत्वों पर सख्ती से नकेल कसे। यह विचार भाजपा नेताओं ने दल खालसा द्वारा निकाली गई रोषरैली में तिरंगे को न मानने की बात का कड़ा संज्ञान लेते हुए व्यक्त किए। उन्होंनेकहा कि दल खालसा जैसे चंद संगठन एवं लोग होशियारपुर का ही नहीं बल्कि पंजाब केसाथ-साथ पूरे देश का माहौल खराब करना चाहते हैं तथा समय रहते इन्हें रोका जाना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि उक्त बात कहने वालों ने पुलिस के सामने इतनी बड़ी बात कही और पुलिस मूक दर्शक बनी सुनती व देखती रही। इसके लिए पंजाब सरकार की ढीली कार्यगुजारी जिम्मेदार है। इस मौके पर जिला प्रधान निपुण शर्मा, महासचिव सुरेश भाटिया बिट्टू,जिला उपाध्यक्ष उमेश जैन,सचिव अश्वनी गैंद ने कहा कि पंजाब ने पहले ही लंबा समां संताप झेला है और आज एकबार फिर से चंद अलगाववादी लोग यहां के माहौल में आग लगाने का काम करने का प्रयासकर रहे हैं। हिन्दु-सिख एकता का प्रतीक हमारा पंजाब देश का ताज है और अगर ताज के हालत खराब होंगे तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा। उन्होंने भारत एवं पंजाब सरकारसे ऐसे लोगों के प्रयासों को समय रहते कुचलने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिनलोगों को तिरंगे से आपत्ति है और फिर भी वह इस देश में रह रहे हैं, यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह तिरंगे का अपमानकरने वालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।इस मौके पर वीरप्रताप राणा,प्रेम बजाज,मंगत राम, भवेश धवन,अशोक कुमार,जतिन खेत्रपाल आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें