Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 5 मार्च 2025

आम आदमी पार्टी बातें तो बाबा साहिब डाक्टर अंबेडकर और सरदार भगत सिंह की करती है,परंतु काम अंग्रेजों वाले कर रही है/निपुण शर्मा

 आम आदमी पार्टी बातें तो बाबा साहिब डाक्टर अंबेडकर और सरदार भगत सिंह की करती है,परंतु काम अंग्रेजों वाले कर रही है/निपुण शर्मा 


होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 

भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान ने कल जिस प्रकार मीटिंग में किसान नेताओं को अपमानित किया और उनको जिस प्रकार धमकियां दी, बहुत ही निंदनीय है और आज सुबह से जिस प्रकार यातना दी जाने वाली कार्यवाही चल रही है। किसान नेताओं के घरों पर छापे मारे जा रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जा रही है ताकि वह मोर्चा न निकल सके वह लोकतंत्र की बुरी तरह से हत्या है।आम आदमी पार्टी बातें तो बाबा अंबेडकर और सरदार भगत सिंह की करती है,परंतु काम अंग्रेजों वाले कर रही है। मुख्यमंत्री मान के दिशा निर्देशों पर जिस प्रकार का अत्याचार चल रहा है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसका सख्त विरोध करती है और मुख्यमंत्री जी को चेतावनी देती है कि वह ऐसी ओछी हरकतों से बाज आए।

शर्मा ने कहा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भगवंत मान किसानों से वायदा करते थकते नहीं थे कि उनकी सरकार पंजाब में आई तो किसी भी किसान और खेतीहार मज़दूर को आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी।लेकिन आज पंजाब में अब कुछ इसके विपरीत हो रहा है। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने वाले किसानों को जबरन गिरफ्तार किया जा रहा है।अपने वायदों से मुकरने वाली मान सरकार के पास अब किसानों के सवालों का जवाब नहीं है तो ऐसी घटिया हरकतों पर आमदा है।

आम आदमी पार्टी बातें तो बाबा साहिब डाक्टर अंबेडकर और सरदार भगत सिंह की करती है,परंतु काम अंग्रेजों वाले कर रही है/निपुण शर्मा
  • Title : आम आदमी पार्टी बातें तो बाबा साहिब डाक्टर अंबेडकर और सरदार भगत सिंह की करती है,परंतु काम अंग्रेजों वाले कर रही है/निपुण शर्मा
  • Posted by :
  • Date : मार्च 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top