साहिबजादा अजीत सिंह पब्लिक स्कूल लधेवाल माहिलपुर में गुरबाणी कंठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शिक्षा निदेशक के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साहिबजादा अजीत सिंह पब्लिक स्कूल माहिलपुर में बुधवार 12 मार्च को विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए गुरबाणी कंठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्र-छात्राएं श्रद्धा एवं उत्साह के साथ भाग लेंगे। प्रिंसिपल राजविंदर कौर मुताबिक विद्यार्थियों को गुरबाणी का पाठ करवाने से उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। गुरबाणी से जुड़े विद्यार्थियों का मन अधिक एकाग्र रहता है और पढ़ाई में भी उन्हें अच्छे परिणाम मिलते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों से प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लेने को कहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें