Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 9 मार्च 2025

मनोज कपूर और नवजिंदर सिंह बेदी को खत्री सभा ने किया सम्मानित

 मनोज कपूर और नवजिंदर सिंह बेदी को खत्री सभा ने किया सम्मानित

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

खत्री सभा की एक विशेष बैठक प्रधान सुमेश सोनी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अविनाश राये खन्ना व कुलदीप नंदा विशेष रुप से शामिल हुए। इस अवसर पर ट्रिप्ल एम स्कूल के संस्थापक मनोज कपूर को नया स्कूल खोलने के लिए मुबारकबाद दी गई व शिक्षा के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर होशियारपुर बार काउंसिल के चुने गए सचिव नवजिंदर सिंह बेदी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अविनाश राये खन्ना, पूर्व एम.पी. ने  कहा कि मनोज कपूर ने होशियारपुर में शिक्षा का स्तर उपर उठाने के लिए सराहनीय योगदान दिया है। इनके शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा ले कर बच्चे होशियारपुर का नाम देख तथा विदेश में रौशन कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान सुमेश सोनी ने खत्री सभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर महासचिव राजिंदर विग, कोषाध्यक्ष केवल कृष्ण वर्मा, यूथ प्रधान रमन घई, चेयरमैन रमन कपूर, रजनीश टंडन, डी.पी.सोनी, रवि कुमार, संदीप नंदा, कुलभूषण सेठी, राजीव बजाज, राजिंदर कुमार मल्होत्रा, नवजिंदर सिंह बेदी, सतीश पुरी, शुभम मरवाहा आदि उपस्थित थे।

मनोज कपूर और नवजिंदर सिंह बेदी को खत्री सभा ने किया सम्मानित
  • Title : मनोज कपूर और नवजिंदर सिंह बेदी को खत्री सभा ने किया सम्मानित
  • Posted by :
  • Date : मार्च 09, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top