*वेदान्त कुटीया भाम में वार्षिक भंडारा करवाया गया
*यह भंडारा सन्त विश्वा नन्द सन्त ब्रह्मा नन्द सन्त मोहन दास की याद मे आयोजित किया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
वेदान्त कुटीया भाम में
सन्त विश्वा नन्द सन्त ब्रह्मा नन्द सन्त मोहन दास की याद मे वार्षिक भंडारा महन्त हरिदास जी धूणें वाले माहिलपुर व महन्त बलजीत दास जी की सरपरसती में समूह संगतो के सहयोग से आयोजित किया गया
इस अवसर पर पहले श्रीसुखमनी साहिब के पाठ के भोग डाले गए उपरंत भाई सुखदेव सिंह नडालो के जत्थे की ओर से संगतों को गुरबाणी कीर्तन द्वारा निहाल किया गया और संत
महापुरुषों की ओर से संगतों को प्रवचन किए गए इस अवसर पर संत
रणजीत सिंह वाहोवाल
संत गुरचरन सिंह बडो
संत हरकृशन सिंह सोढ़ी,महंत
पवन कुमार पटी,संत
गिरधारी दास काहमा
संत कृष्णा नन्द सूना,संत
जोगा दास करीहा
अजायब सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें