मातृशक्ति जगत का आधार, इसका सदैव करें सम्मान : खन्ना
बाबा औघढ़ कालेज जैजों में नारी शक्ति के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, अर्जुन अवार्डी सरोज बाला का किया विशेष सम्मान
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औगढ़ गर्ल्स कालेज जैजों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
इस मौके पर खन्ना ने कहा की मातृशक्ति जगत का आधार है और मातृशक्ति का हमें सदैव सम्मान करना चाहिए। खन्ना ने कहा की हमारे शास्त्र भी हमें नारी शक्ति का सम्मान करने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज चेयरमैन खन्ना ने बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र आगे हैं। खन्ना ने कहा की देश कि सुरक्षा सेनाओं, खेलकूद के क्षेत्र और देश कि प्रगति में महिलाओं का विशेष योगदान है। हमें समय समय पर नारी शक्ति द्वारा देश व समाज के उथान के लिए महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करना चाहिए। इस मौके खन्ना ने हॉकी खेल में देश के लिए नाम कमाने वाली अर्जुन अवार्डी सरोज बाला को सम्मानित किया। इसके साथ साथ अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने के लिए रयात बाहरा से डॉ. कुलदीप वालिया, संतूर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल फगवाड़ा की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति खन्ना, बिजली विभाग से पूजा खन्ना, पूर्व प्रिंसिपल विनोद जैन, ममता ढिल्लों, बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट शिल्पा दत्त, बाबा औगढ़ कालेज में बेहतरीन प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रिंसिपल करमजीत कौर सहित अन्य स्टाफ को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस विषय पर छात्राओं में भाषण, कविता आदि के मुकाबले करवाए गए। कार्यक्रम के पश्चात चेयरमैन खन्ना सहित ट्रस्टी अश्वनी खन्ना,ज्योति भूषण सूद, अशोक दत्त, प्रवीण लसाड़ा, बाल किशन तथा आये हुए सभी मेहमानों ने सहभोज किया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें