महामाई के प्रथम नवरात्रि पर कंजक पूजन किया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वाले गौशाला लगेरी रोड माहिलपुर में ब्रह्मलीन संत बाबा चरण दास जी धूने वालों के आशीर्वाद से संत बाबा हरी दास जी के नेतृत्व में महंत बलजीत दास , सर्वेश्वर दास और रामेश्वर दास जी ओर से कुटिया में महामाई के प्रथम नवरात्रि के अवसर पर कंजक पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर अन्य संगते भी उपस्थित थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें