Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 10 मार्च 2025

आनंदगढ़ साहिब किले के महान संतों ने जनकल्याण के क्षेत्र में दिया महान योगदान/बैंस खुर्दां

 *आनंदगढ़ साहिब किले के महान संतों ने जनकल्याण के क्षेत्र में दिया महान योगदान/बैंस खुर्दां


*बाबा सतनाम सिंह ने मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर पर सवार युवाओं को होला महुल्ला के शुभ दिन पर हुल्लड़बाजी न करने की अपील की

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

किला आनंदगढ़ श्री आनंदपुर साहिब के महान संतों ने धार्मिक कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में लोगों की भलाई के लिए महान कार्य करके एक मिसाल कायम की है। उनके द्वारा चलाई जा रही सेवाएं लोगों की भलाई को समर्पित हैं। समाजसेवी व किसान नेता तथा बाबा सतनाम सिंह के सेवक सहयोगी  दलजीत सिंह बैंस खुर्दा ने  कहा कि किला आनंदगढ़ के  संतों ब्रह्मलीन संत बाबा सेवा सिंह, संत बाबा भाग सिंह, संत बाबा लाभ सिंह, संत बाबा हरभजन सिंह पहललवान तथा मुख्य सेवादार संत बाबा सुच्चा सिंह ने समय-समय पर जन भलाई तथा समाज सेवा के क्षेत्र में महान योगदान दिया है। संत बाबा सतनाम सिंह जी उनके द्वारा शुरू की गई इस कार सेवा को और आगे बढ़ा रहे हैं तथा समाज सेवा के क्षेत्र में समय की सरकारों को विफल करके एक मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किला आनंदगढ़ के महान संतों ने संगत के सहयोग से 9 से अधिक धार्मिक स्थानों को सड़कों से जोड़ा है। गढ़शंकर से आनंदपुर साहिब तक ऐतिहासिक श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग का नवीनीकरण कार्य संगत के सहयोग से बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस सड़क को चार मार्गीय बनाने के लिए एक किलोमीटर लंबा रास्ता तैयार किया गया है। इस सड़क को बनाने में देश के साथ साथ विदेशों से संगतों का बड़ा सहयोग मिला है। बाबा सतनाम ने कहा कि संगतों की सुविधा के लिए  24 घंटे लंगर की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने क्षेत्र की संगतों से अपील की कि वे इस सड़क के कामों के लिए आगे आकर संगतों की सेवा करें। क्षेत्र में किए गए समाज सेवा के कार्यों को लोग हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने होला मोहल्ला के दिन आनंदपुर साहिब आने वाली संगतों से शांतिपूर्वक आने और मोटरसाइकिलों और ट्रैक्टरों पर हार्न और डी जे लेकर आने वाली संगतों से बिना किसी हुल्लड़बाजी के आने को कहा।

आनंदगढ़ साहिब किले के महान संतों ने जनकल्याण के क्षेत्र में दिया महान योगदान/बैंस खुर्दां
  • Title : आनंदगढ़ साहिब किले के महान संतों ने जनकल्याण के क्षेत्र में दिया महान योगदान/बैंस खुर्दां
  • Posted by :
  • Date : मार्च 10, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top