गांव अजनोहा स्थित गुरुद्वारा साहिब अकाली बाबा फूला सिंह जी से मरीजों को सर्जरी के लिए आदमपुर ले जाया गया/हरविंदर सिंह खालसा अंजनोहा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी व सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी के पैतृक गांव अजनोहा स्वर्गीय माता अवतार कौर की याद में गांव अजनोहा में रहने वाले पूरे कैनेडियन परिवार की ओर से लायंस क्लब आदमपुर, लायंस आई हॉस्पिटल सोसायटी व गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक संस्था अजनोहा के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में निशुल्क आंखों का ऑपरेशन कैंप लगाया गया। कैंप का आयोजन गुरुद्वारा साहिब अकाली बाबा फूला सिंह जी में मरीजों की कुशलता के लिए अरदास की इस अवसर पर माहिर डाक्टरों की टीम ओर से जिन मरीजों को ऑपरेशन के लिए बस से आदमपुर स्थित लायंस आई हॉस्पिटल ले जाया गया। इस अवसर पर भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, अमरजीत सिंह लक्की खालसा फ्रांस, बलजीत सिंह बिल्ला खालसा अजनोहा, गुरप्रीत सिंह गुगली खालसा, हरकीरत सिंह गोरखा, जोगा सिंह, इंद्र सिंह खालसा ओभी टेंट, सुरजीत सिंह, हरचरणजीत सिंह, गुरमेल सिंह, प्यारा सिंह, सतनाम सिंह, सुरिंदर कौर, दविंदर कौर सुरजीत कौर, प्यारा सिंह, गुरमेल सिंह, विद्या, प्यारा कौर, राम लावाया टोडरपुर, कुलजीत सिंह अजीत सिंह अजनोहा, संतोख सिंह नंगला, जसविंदर कौर नंगला, रछपाल कौर टोडरपुर, जसवीर कौर, रेणु शर्मा जगनियाना, सतवंत कौर नरौर, मनजीत कौर, बलवीर चंद ठक्करवाल, निर्मल सिंह रूपोवाल, जसवीर कौर पश्तान आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें