क्वांटम पेपर्स लिमिटेड ने जिला रेड क्रॉस सोसायटी को भेंट की एंबुलेंस
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से समाज सेवा और जनहित कार्यों को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में क्वांटम पेपर्स लिमिटेड सैला खुर्द की ओर से अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी इनिशिएटिव के तहत एक एंबुलेंस जिला रेड क्रॉस सोसायटी को भेंट की गई।
यह एंबुलेंस वैन क्वांटम पेपर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन खैतान एवं सीनियर जनरल मैनेजर अजयेश गुप्ता की ओर से डिप्टी कमिश्नर-कम- अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी आशिका जैन को सौंपी गई।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है और यह एंबुलेंस वैन ज़रूरतमंद मरीजों, घायलों और बीमार व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने क्वांटम पेपर्स लिमिटेड के इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए कंपनी प्रबंधन का धन्यवाद किया और अन्य कंपनियों व समाजसेवियों से भी अपील की कि वे जनकल्याणकारी कार्यों में सहयोग दें।
डिप्टी कमिश्नर ने आम जनता से अपील की कि वे भी रेड क्रॉस सोसाइटी के सेवा कार्यों से जुड़ें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एंबुलेंस वैन सिविल अस्पताल, होशियारपुर में सेवा प्रदान करेगी। जरूरतमंद व्यक्ति सिविल अस्पताल से वाजिब दरों पर इस एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें