Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 11 मार्च 2025

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज , होशियारपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष आयोजन

 डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज , होशियारपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव श्री.आर.एम.भल्ला के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के कल्पना चावला वीमेन डेवलपमेंट क्लब की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरकारी कॉलेज, होशियारपुर के रिटायर्ड उप-प्रिंसिपल डॉ. जसवीरा अनूप मिन्हास उपस्थित थे तथा और ट्रिपल एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, होशियारपुर के डायरेक्टर श्रीमती रीना कपूर भी विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित थे I कार्यक्रम के आरम्भ में प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया I 

 डॉ. जसवीरा अनूप मिन्हास ने अपने सम्बोधन में सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अगर औरत को स्वाभिमान से जीना है तो उसका आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है I साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्त्री पुरुष मिल कर ही समाज के उत्थान में सहायक सिद्ध हो सकते हैं तभी धऱती पर स्वर्ग स्थापित किया जा सकता है I उन्होंने औरतों को उनके अधिकारों के प्रति भी जागृत किया I 

इस विशेष आयोजन पर कॉलेज में ‘विविधा - ए टेपेस्ट्री ऑफ़ इंडियन वीमेन' विषय पर इंटर हाउस स्टेज शो करवाया गया, जिसमें भिन्न-भिन्न प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न राज्यों की सभ्यता एवं संस्कृति को प्रदर्शित करके भारत की विविधता को सुन्दर रूप में प्रस्तुत किया I इस प्रतियोगिता के निर्णायक एस.पी.एन कॉलेज, मुकेरियां के सहायक प्रोफेसर मैडम शायना परमार , सरकारी कॉलेज, टांडा के सहायक प्रोफेसर श्री.रुबिन तथा चौधरी बलबीर पब्लिक स्कूल के वाईस प्रिंसिपल मैडम निरुपमा रहे I इस स्टेज शो में स्माइली ठाकुर को विविधा क़्वीन, वर्षा तिवारी को प्रथम रनर अप तथा अमीषा ठाकुर को द्वितीय रनर अप,  रिया को मोस्ट मेस्मेराइज़िंग प्रजेंस ऑन रैम्प, हरसिमरन को रॉयल एलिगेंस, अमनजोत कौर को कल्चरल ज्वेल, अमनप्रीत को एक्सप्रेशन मेस्ट्रो, हरसिमरन और स्पलज़ेस डोलकर को बेस्ट कॉस्टयूम अवार्ड, बिन्नी को नृत्य नायिका, स्वामी दयानन्द हाउस को फोल्क फ्यूज़न स्टार्स के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए I 

इस अवसर पर कॉलेज के रेड रिबन क्लब की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में करवाई गयी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कोमल (1042) ने प्रथम स्थान, ख़ुशी (1086) ने द्वितीय स्थान तथा गुरनूप कौर (1044) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I 

इस अवसर पर प्रधान डॉ.अनूप कुमार जी ने कॉलेज की सभी छात्राओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त होकर ही महिलाएं आत्मविश्वासी, निर्णयकर्ता एवं स्वतंत्र विचारक बनकर आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान सकती हैं  तथा साथ ही उन्होंने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी I सचिव श्री.आर.एम.भल्ला ने भी सभी को इस दिवस की हार्दिक बधाई दी I प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने विजेता रहे सभी छात्रों को बधाई दी तथा कहा कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करना पड़ेगा जिसमें औरत या मर्द होने पर किसी को भी भेदभाव का सामना न करना पड़े तभी समाज की संकीर्ण मानसिकता को बदला जा सकता है I

 डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज , होशियारपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष आयोजन
  • Title : डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज , होशियारपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष आयोजन
  • Posted by :
  • Date : मार्च 11, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top