Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

खालसा कॉलेज डुमेली में नशे के खिलाफ जंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 खालसा कॉलेज डुमेली में नशे के खिलाफ जंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज और गुरु हरकृष्ण चैरिटेबल फाउंडेशन नरूड पंछट ने राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सहयोग से कॉलेज परिसर में नशा मुक्त भविष्य और नशे पर युद्ध: महिलाओं का मौन दर्द, भूमिका, चुनौतियां, कठिनाइयां, रोकथाम, समाधान और शिक्षा और पुनर्वास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री जितेंदर रंजन, अधीक्षक नारकोटिक्स केंद्रीय ब्यूरो अमृतसर, डा. रोहिल ओबेरॉय, डी.ए.वी. कॉलेज चंडीगढ़ और श्रीमती विभूति शर्मा अरोड़ा सहायक कानूनी सहायता रक्षा परिषद, प्रो. अवतार सिंह रामगढ़िया कॉलेज फगवाड़ा, स. भगवंत सिंह कोच, एस. अमरिंदरपाल सिंह सिद्धू कोच, प्रो. रणजीत सैनी राजकीय महाविद्यालय होशियारपुर से विशेष वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली पहुंचे। उद्घाटन भाषण में गुरु हरकृष्ण चैरिटेबल फाउंडेशन नरुड़ पंष्ट के अध्यक्ष . किरपाल सिंह म्योपट्टी ने कहा कि पंजाब में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए गैर सरकारी संगठनों को अपना योगदान देना चाहिए। अवतार सिंह  ने अपने मुख्य भाषण में युवाओं के नशे की ओर आकर्षित होने के आर्थिक और मनोवैज्ञानिक कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रथम तकनीकी सत्र में बोलते हुए श्रीमती विभूति शर्मा अरोड़ा ने नशा निवारण, यौन उत्पीड़न तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दूसरे तकनीकी सत्र में श्री जितेंदर रंजन ने दवाओं के प्रकार और उनके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तीसरे तकनीकी सत्र में डॉ. रोहिल ओबेरॉय ने विचार प्रस्तुत किए कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में एक महिला क्या भूमिका निभा सकती है। अंतिम सत्र में श्री. कोच साहिब अमरिंदरपाल सिंह सिद्धू ने कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यशाला को सार्थक बताया तथा राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की खुलकर प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री. भगवंत सिंह कोच साहिब प्रो. रणजीत सैनी ने विद्यार्थियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मैडम राजमीत कौर, प्रो. रणजीत सिंह माता गुजरी खालसा कॉलेज करतारपुर, प्रो. कुलविंदर कौर सरकारी कॉलेज होशियारपुर, प्रो. लखविंदर कौर, प्रो. कुलवंत कौर गुरु नानक खालसा कॉलेज डरोली कलां, एडवोकेट जसवंत सिंह फगवाड़ा, प्रो. अमरजीत सिंह दिहाना, सरकारी कॉलेज होशियारपुर, श्री. अवतार सिंह भोगल, श्री. संदीप सिंह परमार, श्री संदीप भारद्वाज, श्री सन्नी मेहता विशेष रूप से पहुंचे। इस अवसर पर प्राचार्य डा. गुरनाम सिंह रसूलपुर जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। मंच सचिव की भूमिका प्रोफेसर गिरीश चंद्र ने निभाई। अमरपाल कौर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

खालसा कॉलेज डुमेली में नशे के खिलाफ जंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • Title : खालसा कॉलेज डुमेली में नशे के खिलाफ जंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • Posted by :
  • Date : मार्च 21, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top